नई दिल्ली: राज्यों में डिप्टी CM की नियुक्ति के खिलाफ दाखिल एक याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि उप मुख्यमंत्री की नियुक्ति संविधान के खिलाफ नहीं है. यह सिर्फ एक ओहदा भर है, जो वरिष्ठ नेताओं को दिया जाता है. अदालत ने कहा कि इस पद पर नियुक्त व्यक्ति को कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलता है.
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस, न्यायाधीश जेबी पारदीवाला और न्यायाधीश मनोज मिश्रा की पीठ आज उप मुख्यमंत्री की नियुक्ति को लेकर दाखिल एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी. इस दौरान तीन जजों की पीठ ने कहा कि सरकार में शामिल पार्टियों के गठबंधन या अन्य वरिष्ठ नेताओं को ज्यादा महत्व देने के लिए उपमुख्यमंत्री का पद दिया जाता है. कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम की नियुक्ति को किसी भी तरह से असंवैधानिक नहीं बताया जा सकता है.
बता दें कि पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी नाम के एक संगठन ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका लगाई थी. याचिका में कहा गया था कि संविधान में उप मुख्यमंत्री जैसा कोई पद नहीं है और यह संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) का उल्लंघन करता है. इसके साथ ही ऐसी नियुक्ति एक गलत उदाहरण पेश करती है. याचिका में यह भी दावा किया गया था कि उपमुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री की सहायता करने के लिए नियुक्त किया जाता है. वह मुख्यमंत्री के बराबर होता है और उसे सीएम की तरह ही वेतन और सुविधाएं मिलती हैं.
गौरतलब है कि देश के 14 राज्यों में अभी 26 उपमुख्यमंत्री हैं. आंध्र प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी की सरकार में सबसे ज्यादा 5 उप मुख्यमंत्री हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र, मेघालय और नागालैंड में 2-2 डिप्टी सीएम हैं. इसके अलावा कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश में एक उप मुख्यमंत्री हैं. याचिकाकर्ता ने कहा था कि डिप्टी सीएम की नियुक्ति से जनता का कोई लेना-देना नहीं होता है. इससे जनता को कोई अतिरिक्त फायदा भी नहीं मिलता है.
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…