वाराणसी: शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद वजूखाने मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कहा कि मस्जिद में वजू के लिए 6 टब मुहैया करा दिए जाएंगे. साथ ही समुचित पानी की व्यवस्था रहेगी. सीजेआई का कहना है कि हम आपके स्टेटमेंट को दर्ज कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट जज यह देखेंगे कि वहां वजू के लिए समुचित इंतजाम किए गए है या नहीं.
जानकारी के मुताबिक डीएम एस. राजलिंगम ने अंजुमन इंतेजामिया ने मस्जिद, मंदिर न्यास और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं इस बैठक के पहले ढाई घंटे तक वजूखाना और नजदीकी इलाकों का निरीक्षण किया गया। साथ ही अंजुमन इंतेजामिया के महासचिव एसएम यासीन ने बताया कि प्रशासन के साथ बैठक में वजू के लिए अलग से टंकी स्थापित करने पर सहमति बनी। इसका कनेक्शन सीवरेज सिस्टम से कनेक्टेड रहेगा। अदालत के निर्देश पर ज्ञानवापी परिसर के सील क्षेत्र के बाहर स्थित जर्जर स्नानघर को शौचालय में बदला जा रहा है। इतना ही नहीं इसके ऊपर ही टंकी स्थापित की जाएगी। वहीं डीएम अंजुमन इंतेजामिया इस मामले में संतुष्ट दिखी। उन्होंने कहा कि आवश्यक इंतजाम किए गए हैं और साथ ही सभी तथ्यों को सुप्रीम कोर्ट में रखा जाएगा।
दरअसल पिछले साल 2022, 16 मई को सर्वे में ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने में शिवलिंग जैसी आकृति मिलने के बाद अदालत के निर्देश पर सील कर दिया गया। इसे मद्देनजर रखते हुए अंजुमन इंतेजामिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की थी। इस याचिका में बताया गया कि नमाजियों को वजू करने में परेशानी हो रही है। इसलिए उनके वजू करने के अलग इंतजाम का आदेश दिया जाए। वहीं अब इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी के डीएम को मस्जिद कमेटी के लोगों के साथ बैठक कर परेशानियों का हल निकालने का निर्देश दिया था। इसके मामले में अदालत को भी अवगत कराने को कहा गया था। सुप्रीम कोर्ट में आज शुक्रवार को होने वाली सुनवाई में जिला प्रशासन की रिपोर्ट पेश की गई है
कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 अब करणवीर का शो बन गया है. लेकिन…
प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा संभल में मस्जिद का सर्वे कोर्ट…