Advertisement

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई, लालू यादव हैं आरोपी

नई दिल्ली: लैंड फॉर जॉब केस में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले केंद्र सरकार ने सीबीआई को इस मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर केस चलाने की मंजूरी दे दी थी. सीबीआई ने एक महीने पहले केंद्र सरकार से लालू यादव के खिलाफ केस चलाने की अनुमति […]

Advertisement
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई, लालू यादव हैं आरोपी
  • September 21, 2023 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: लैंड फॉर जॉब केस में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले केंद्र सरकार ने सीबीआई को इस मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर केस चलाने की मंजूरी दे दी थी. सीबीआई ने एक महीने पहले केंद्र सरकार से लालू यादव के खिलाफ केस चलाने की अनुमति मांगी थी. इसके जांच एजेंसी ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट को जानकारी दी कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ केस में केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है. बता दें कि यह मामला उस वक्त का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे. इसी वजह से इसमें केस चलाने के लिए गृह विभाग से मंजूरी लेनी जरूरी थी.

पुराने केस में जमानत पर हैं

जानकारी के मुताबिक लैंड फॉर जॉब मामले में यह एक नया केस हैं. इससे पहले पुराने केस में राजद प्रमुख लालू यादव, उनकी पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती जमानत पर हैं. नए केस में भी सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को आरोपी बनाया है.

लैंड फॉर जॉब स्कैम क्या है?

गौरतलब है कि, लैंड फॉर जॉब स्कैम का यह मामला 14 साल पुराना है, जब लालू यादव केंद्र की यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे. दावा किया जाता है कि रेल मंत्री रहने के दौरान लालू यादव ने लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी. लालू साल 2004 से 2009 तक यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार में रेल मंत्री थे.

Advertisement