NCP विवाद पर EC में सुनवाई, शरद गुट बोला- अजित खेमे की ओर से पेश दस्तावेजों में हैं गड़बड़ियां

मुंबई: महाराष्ट्र की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों गुटों के बीच नाम-निशान को लेकर लड़ाई जारी है. इस बीच अजित पवार खेमे की ओर पार्टी पर किए गए दावे को लेकर सोमवार को चुनाव आयोग में सुनवाई हुई. इस दौरान शरद पवार गुट ने कहा कि अजित पवार की ओर से पेश किए 9000 से अधिक दस्तावेजों में ढेरों गड़बड़ियां हैं. अब 9 नवंबर को इस मामले की अगली सुवाई होगी.

दस्तावेजों में पाई गईं विसंगतियां

शरद पवार खेमे के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुनवाई के दौरान दावा किया कि अजित पवार गुट की ओर से पेश किए गए 9 हजार से अधिक दस्तावेजों में बहुत विसंगतियां हैं. वहीं, चुनाव आयोग ने शरद खेमे को अजित गुट की ओर से किए गए दावों पर 30 अक्टूबर तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है.

अजित गुट ने किया पार्टी पर दावा

इससे पहले अजित पवार खेमे ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग में पार्टी पर अपना दावा किया था. चुनाव आयोग के समक्ष पेश हुए वरिष्ठ वकील एनके कौल और मनिंदर सिंह ने कहा था कि हमें महाराष्ट्र में एनसीपी के 53 में से 42 विधायक, नौ में से 6 विधान परिषद के सदस्य, नागालैंड विधानसभा के सभी 7 विधायक, एक लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद का समर्थन प्राप्त है. अजित गुट ने आगे कहा कि इन परिस्थितियों में उसे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की संगठनात्मक इकाई के साथ ही विधायी इकाई का भारी समर्थन प्राप्त है. इसलिए चुनाव आयोग को उसके गुट को असली पार्टी की मान्यता देनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-

NCP vs NCP: चुनाव आयोग में अजित पवार गुट बोला- 42 विधायक और 2 सांसद हमारे साथ, शरद खेमे ने बताया फर्जी दावा

Tags

Ajit Pawar FactionElection Commission Hearing On NCP CrisisinkhabarMaharashtra Politicsncp crisisncp crisis in maharashtraNCP disputeNCP Name And Poll SymbolSharad Pawar Factionsharad pawar vs ajit pawarअजित पवार गुटएनसीपी का नाम और चुनाव चिन्हएनसीपी पर चुनाव आयोग की सुनवाईएनसीपी संकटमहाराष्ट्र की राजनीतिमहाराष्ट्र में एनसीपी संकटशरद पवार गुटशरद पवार बनाम अजित पवार
विज्ञापन