नई दिल्ली. चीन में एक बार फिर कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं ऐसे में वहां की सरकार ने सख्त लॉकडाउन लगा दिया है लेकिन अब भी कोरोना के मामले बढ़ ही रहे हैं. वहीं, अब चीन, जापान, अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों, […]
नई दिल्ली. चीन में एक बार फिर कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं ऐसे में वहां की सरकार ने सख्त लॉकडाउन लगा दिया है लेकिन अब भी कोरोना के मामले बढ़ ही रहे हैं. वहीं, अब चीन, जापान, अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से कोविड-19 की जांच के सैंपल्स का जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने को कहा है. इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की तरफ से NCDC और ICMR को चिट्ठी लिखी गई है. उस चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि अगर कोरोना के नए वैरिएंट्स की समय रहते पहचान करनी है तो अभी से ही जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू कर दी जाए.
ln view of sudden spurt of cases being witnessed in Japan,USA,Korea,Brazil & China, it's essential to gear up whole genome sequencing of positive case samples to track variants through Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium(INSACOG)network, writes Union Health Secy to States & UTs pic.twitter.com/k7rxW6Qoin
— ANI (@ANI) December 20, 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक चिट्ठी लिखकर दिशा-निर्देश जारी की हैं, जिसमें कहा गया है कि जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में मामलों में अचानक तेजी को देखते हुए देश में पाए गए पॉजिटिव केसेज़ के सैंपल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग करना जरूरी है. भारत में फिलहाल कोरोना वायरस तो काबू में दिख रहा है और मामलों में कमी भी देखने को मिल रही है, फ़िलहाल, तो यहां अब भी हफ्ते में 1200 नए केस सामने आ रहे हैं, वहीं दुनियाभर में हर हफ्ते कोविड-19 संक्रमण के 35 लाख नए मामले रिपोर्ट हो रहे हैं चीन, जापान और अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है. और जीनोम सिक्वेंसिंग करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. चीन की राजधानी बीजिंग शहर की आबादी करीब 2.2 करोड़ के आसपास है और कहा जा रहा है कि राजधानी की 70 फीसदी आबादी इस वायरस की चपेट में आ चुकी है, जिस वजह से लाखों लोग इस समय अपने घरों में कैद हैं.
नक्सली संगठन में हो रही युवा लड़कियों की भर्ती: 5 लोगों के खिलाफ NIA ने दायर की चार्जशीट