पटना: पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की खबर ने बिहार में सनसनी मचा दी है. 70 वर्षीय सहनी का क्षत-विक्षत शव मंगलवार की सुबह उनके घर पर मिला है. राज्य सरकार ने इस हत्याकांड की जांच के लिए SIT गठित कर दी है. इस बीच मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपने दुख को व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि पिता जी को इतनी क्रूरता से मारा गया है कि वे उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं.
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुखिया मुकेश सहनी ने पिता की हत्या पर एक भावुक पोस्ट किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है, मेरे पिता जी की बेरहमी से अपराधियों ने हत्या कर दी है. पिताजी को इतनी क्रूरता से मारा गया कि शब्दों में बयां करना मुश्किल है. उनका खून हमारे घर की दीवारों पर लगा हुआ है. यह घटना हमारे पूरे परिवार के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है. हमारी आत्मा रो रही है. निषाद समाज के लिए यह दिन ‘काला दिवस’ के रूप में जाना जाएगा, लेकिन यह हमें डरा नहीं सकता. हम बिहार सरकार से आग्रह करते हैं कि वह जल्द से जल्द इस घटना की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करे.
बता दें कि हत्या के वक्त जीतन सहनी गांव में बने अपने घर में अकेले थे. जीतन के दो बेटे मुकेश सहनी और संतोष सहनी हैं. मुकेश बिहार की राजनीति में जाना-माना नाम हैं. वे राज्य सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा जीतन सहनी की एक बेटी भी है, जो शादी के बाद अब मुंबई में रहती है. राज्य सरकार ने इस हत्याकांड की जांच के लिए SIT गठित कर दी है.
क्या गांव वालों ने की मुकेश सहनी के पिता की हत्या? जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…