नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अपने तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। रविवार को न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने वहां भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। संबोधन ने पीएम ने अपना संघर्ष से भरा राजनीतिक सफर सुनाया। उन्होंने कहा, एक वक्त था जब मेरे जीवन में कुछ भी तय नही था। मैने कभी नही […]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अपने तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। रविवार को न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने वहां भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। संबोधन ने पीएम ने अपना संघर्ष से भरा राजनीतिक सफर सुनाया। उन्होंने कहा, एक वक्त था जब मेरे जीवन में कुछ भी तय नही था। मैने कभी नही सोचा था कि मै देश का प्रधानमंत्री बनूंगा। पीएम ने यह भी बताया कि भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नियति मुझे राजनीति में ले आई. मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं मुख्यमंत्री बन जाऊंगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे जीवन का एक हिस्सा ऐसा भी था जिसमें मैं कई सालों तक देश भर में घूमता रहा इस दौरान मुझे जहां खाने को मिला, वहीं खा लिया। जहां सोने की जगह मिली, वहीं सो गया।
पीएम मोदी ने कहा कि एक समय ऐसा भी था, जब मैंने कुछ और तय कर रखा था लेकिन नियति मुझे राजनीति में ले आई। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं सीएम बन जाऊंगा, जब मैं बना, तो सबसे लंबे समय तक सीएम रहने वाला व्यक्ति बन गया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं 13 साल तक मुख्यमंत्री रहा, फिर पीएम बना। देश की जनता ने बड़े भरोसे के साथ मुझे तीसरा कार्यकाल सौंपा है। मैं तीन गुना जिम्मेदारी लेकर आगे बढ़ रहा हूं।
पीएम मोदी ने कहा, “भारत के लोग सिर्फ रेल कनेक्टिविटी नहीं चाहते, बल्कि हाई स्पीड कनेक्टिविटी चाहते हैं। भारत के हर शहर को उम्मीद है कि उसके इलाके में मेट्रो चले। देश का हर नागरिक और गांव-शहर बेहतरीन सुविधाएं चाहता है। 2014 में भारत के सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो थी, आज 23 शहरों में मेट्रो है, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क भारत में है। 2014 में भारत के 70 शहरों में एयरपोर्ट थे और आज 140 से ज्यादा शहरों में एयरपोर्ट हैं। 2014 में 100 से भी कम ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी थी, आज 2 लाख से ज़्यादा पंचायतों में ये सुविधा है।
पीएम मोदी ने कहा कि एक दशक में भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। हर भारतीय चाहता है कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने। देश के एक बड़े वर्ग की उम्मीदें पूरी हो रही हैं। बड़ी संख्या में लोगों के घरों में पीने का साफ पानी पहुंच रहा है। उनके घरों में बिजली पहुंच गई है। अब भारत के लोग गुणवत्तापूर्ण जीवन चाहते हैं। पहले जिस काम में सालों लगते थे, वो अब महीनों में हो रहा है। अब भारत अवसरों का इंतजार नहीं करता बल्कि अवसरों का सृजन करता है।
Also Read- कुछ बड़ा होने वाला है, जल्द से जल्द छोड़ दें लेबनान, अमेरिका समेत कई देशों ने जारी किया अलर्ट
अमेरिका के अलबामा में गोलीबारी से मची दहशत, 4 की मौत 21 से अधिक घायल