नई दिल्ली। लोकसभा में पास होने के बाद वक्फ संशोधन बिल को गुरुवार-3 अप्रैल को राज्यसभा में पेश किया गया। जहां अभी बिल को लेकर चर्चा हो रही है। इस बीच बीजेपी सांसद अभिजीत गांगुली ने वक्फ बिल पर अपनी बात रखी है। इस दौरान उनकी टीएमसी सांसदों से नोक-झोंक भी हुई है।
दरअसल, अभिजीत गांगुली जब सदन में अपनी बात रख रहे थे, उस दौरान टीएमसी सांसदों ने उन्हें टोकना शुरू कर दिया। जिसपर गांगुली भड़क गए। उन्होंने टीएमसी सांसदों से कहा चुप, चुप जब कुछ समझ नहीं आता तो क्यों पकर-पकर करते रहते हो?
आइए देखते हैं अभिजीत गांगुली का वीडियो-
This was Savage Moment yesterday🔥
“Chup..Chup…You don’t understand anything, only पकर पकर…”
BJP MP Abhijit Ganguly brutally schooled & shut down TMC MPs & that too on Parliament floor. 😂
BJP needs every local leader to be so aggressive to win next Assembly Election. pic.twitter.com/21M74vfrDJ
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) April 3, 2025
इस बीच वक्फ बिल पर अपनी बात रखते हुए बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने विपक्ष को जमकर घेरा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीब मुस्लिमों, अनाथ बच्चों और तलाकशुदा महिलाओं के साथ मजबूती से खड़े थे, इसलिए अब वो इस बिल को लेकर आए हैं। वक्फ के लोग भूमाफिया की तरह काम किया करते थे, जैसे पहले फिल्मों में गुंडों हुए करते थे, वो जिस भी महिला पर हाथ रख देते वो महिला उनकी हो जाती, ऐसे ही वक्फ के लोग भी काम करते थे।
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित, चंद्रशेखर आजाद का ऐलान – अदालत जाएंगे, करेंगे सड़कों पर विरोध!