September 8, 2024
  • होम
  • बेटी की उम्र के बराबर है वो…राज्यसभा में खड़गे पर क्यों भड़के धनखड़, Video

बेटी की उम्र के बराबर है वो…राज्यसभा में खड़गे पर क्यों भड़के धनखड़, Video

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : July 24, 2024, 1:23 pm IST

Parliament Session: संसद में आज यानी 24 जुलाई को मॉनसून सत्र का तीसरा दिन है। राज्यसभा में बजट को लेकर चर्चा के दौरान विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि हर बजट में इन लोगों को हर राज्य का नाम लेने का मौका नहीं मिलता। इसपर विपक्ष शेम-शेम के नारे लगाते हुए बाहर निकल गए। वहीं इससे पहले सभापति जगदीप धनखड़ नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भड़कते हुए नजर आये।

बेटी की उम्र के बराबर है वो

दरअसल राज्यसभा में चर्चा के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने निर्मला सीतारमण को माता जी कह दिया। बजट पर अपनी बात रखते हुए खड़गे ने कहा कि माता जी बोलने में एक्सपर्ट हैं। इस पर सभापति नाराज होकर बोले कि वो आपकी माता जी नहीं है। आपकी बेटी की उम्र हैं वो। इधर खड़गे के आरोपों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि बजट को भेदभावपूर्ण बताने वाला उनका आरोप अपमानजनक है।

बजट से 90 प्रतिशत देश गायब

बता दें कि आज सदन शुरू होने से पहले I.N.D.I.A. अलायंस के सांसदों ने बजट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट को अन्यायपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह अन्याय है और हम सब इसका विरोध करेंगे। इस बजट से 90 प्रतिशत देश गायब है। कांग्रेस शाषित राज्यों के सीएम ने नीति आयोग की मीटिंग का भी बॉयकॉट किया है।

यूपी वालों से नाराज हैं मोदी! बजट को लेकर अखिलेश का PM पर बड़ा आरोप

पूरे देश में चलेगा योगी का बुलडोजर, टिकैत की भविष्यवाणी केंद्र में मिलेगा CM को ये पद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन