• होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘ये चड्डीछाप है…गोमूत्र और गोबर पिएगा’, जब नितिन गडकरी ने ठुकरा दी थी बालासाहब की स्पेशल वाइन

‘ये चड्डीछाप है…गोमूत्र और गोबर पिएगा’, जब नितिन गडकरी ने ठुकरा दी थी बालासाहब की स्पेशल वाइन

नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नितिन गडकरी ने बताया कि बचपन में मां द्वारा दिए गए संस्कारों की वजह से उन्होंने कभी नॉनवेज और शराब का सेवन नहीं किया। जब नितिन गडकरी ने बालासाहब की वाइन पीने से मना कर दीया तो उन्होंने कहा -नितिन चड्डीछाप है।

Nitin Gadkari Balasahab Thackeray
inkhbar News
  • December 17, 2024 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं। वह अपनी हर बात बेबाकी से रखते हैं। उनके बयान हमेशा चर्चा का विषय बन जाते हैं। नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में नितिन गडकरी ने कहा कि अगर लोग उनके साथ बैठकर शराब और नॉनवेज का सेवन करते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। नितिन गडकरी ने बताया कि बचपन में मां द्वारा दिए गए संस्कारों की वजह से उन्होंने कभी नॉनवेज और शराब का सेवन नहीं किया।

बालासाहब ने लिए मजे

पॉडकास्ट में उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि एक बार वह रात में बाला साहब से मिलने गए तो वहां नासिक के सोला वाइन के चौगुले बैठे थे। वह स्पेशल वाइन लेकर आए थे। बाला साहब ने यह वाइन गिलासों में डालकर सभी को दी। उन्होंने कहा आप ले लो, मैंने कहा बाला साहब मैं नहीं लूंगा, उन्होंने कहा क्यों, मैंने कहा मैंने कभी नहीं पी, मैं नींबू पानी पी लूंगा। उन्होंने चौगुले से कहा- चौगुले, ये चड्डीछाप है नितिन गडकरी, इसके लिए गोबर और गोमूत्र से वाइन बनाओ, तब ये पीएगा।”

हिंदुत्व पर क्या बोले गडकरी

नितिन गडकरी ने कहा कि हम बिना समझे कहते हैं कि हिंदुत्व का मतलब मुसलमानों के खिलाफ है, अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। हम न तो बहुसंख्यक मानते हैं, न ही अल्पसंख्यक। हम मानते हैं कि यह पूरा समाज हमारा है और जाति, पंथ, धर्म, भाषा से ऊपर उठकर हम किसी के साथ भेदभाव या अपमान नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले ग्यारह सालों में हमने कई योजनाएं लाईं, क्या हमने किसी योजना में लिखा कि दलित और मुस्लिम आवेदन न करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा का प्रसार बढ़ना चाहिए। कांग्रेस के राज में मुस्लिम समाज को क्या मिला? जब शिक्षा फैलती है, तो व्यक्ति में बदलाव आता है।

Also Read- अमृतसर में इस्लामाबाद थाने के पास हुआ बड़ा धमाका, इलाके में मची सनसनी

स्कैमर्स ने राष्ट्रपति को भी नहीं छोड़ा, द्रौपदी मुर्मू की फेसबुक ID बनाकर किया मैसेज…