मुंबई: उद्धव ठाकरे ने शनिवार को पुणे में पार्टी की एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को चुनौती देने वाली बात पर कहा कि मैंने फडणवीस को चैलेंज नहीं दिया, बीजेपी को दिया. उनकी इतनी बड़ी हैसियत नहींं है कि मैं उन्हें चुनौती दूं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं खटमलों को कभी चुनौती नहीं देता. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि तुम्हे खत्म करने के लिए मैं मैदान में उतरा हूं.
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि चंद्र बाबू नायडू, नीतीश कुमार हिंदुत्व वादी व्यक्ति हैं क्या? अमित शाह को संघ का हिंदुत्व मान्य है क्या? बीजेपी ने सत्ता जिहाद शुरू किया है और सत्ता जिहाद का मतलब सरकार बनाने के लिए इंसान को चुराना. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने हमे दूसरों का घर जलना नहीं सिखाया है. शंकराचार्य ने कहा था कि विश्वासघात करने वाले हिंदू नहीं और तुमने विश्वासघात किया है.
उद्धव ठाकरे ने लड़की बहिन योजना पर कहा कि सरकार घूस देकर वोट लेना चाहती है, लेकिन महिलाओं से पूछता हूं कि क्या 1500 रुपए में घर चलता है? पुणे की स्थानीय समस्या पर उद्धव ने कहा कि विकास का सपना दिखाना आसान होता है, लेकिन उसके लिए हमारे शहर की क्या हालत होते हैं उसका क्या?
Also read…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…