HDFC Bank One Lakh Guarantee Cover Declaration Stamp Scares Account Holding Customers, RBI Bank Deposit Insurance Cover Limit, RBI Bank Deposit Cover Circular, RBI Bank Deposit Cover Rules: पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के लाखों अकाउंट होल्डर्स के पैसे डूबने की आशंकाओं के बीच एडीएफसी बैंक की पासबुक पर डिपॉजिट बीमा स्टैंप का फोटो वायरल होने से प्राइवेट सेक्टर के लाखों बैंक अकाउंट होल्डर्स के मन में डर समा गया है कि उनका पैसा सुरक्षित है या नहीं. आप सबको सलाह है कि आप डरें नहीं और सच जानें, हम सच बताएंगे. इन सबके बीच एचडीएफसी बैंक ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों का हवाला देते हुए कहा है कि अगर बैंक दिवालिया हो जाता है तो वैसी स्थिति में बैंक सिर्फ एक लाख रुपये की गारंटी दे सकता है. इसका मतलब ये है कि अगर किसी ने बैंक में 10 लाख या 50 लाख जमा करा रखे हैं तो बैंक के दिवालिया होने के बाद इंश्योरेंश कवर के रूप में उसे महज एक लाख रुपये मिलेंगे.
नई दिल्ली. HDFC Bank One Lakh Guarantee Cover Declaration Stamp Scares Account Holding Customers, RBI Bank Deposit Insurance Cover Limit: पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक संकट के बाद बैंक डिपॉजिटर्स यानी देशभर के बैंकों में पैसा जमा करने वालों के मन में डर समा गया है कि उनका पैसा बैंक में भी सुरक्षित है या नहीं. दरअसल, अब एचडीएफसी बैंक की पासबुक पर डिपॉजिट बीमा स्टैंप का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों का हवाला देते हुए कहा गया है कि अगर बैंक कंगाल या दिवालिया हो जाए या बंद हो जाए तो वैसी स्थिति में बैंक सिर्फ एक लाख रुपये की गारंटी दे सकता है. इसका मतलब ये है कि अगर किसी ने बैंक में 10 लाख, 50 लाख या करोड़ों जमा करा रखे हों तो बैंक के दिवालिया या बंद होने के बाद इंश्योरेंश कवर के रूप में उसे अधिकतम एक लाख रुपये ही मिलेंगे.
एचडीएफसी पासबुक स्टैंप फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने से लोगों में डर पैदा हो गया है और वे अपने पैसे को लेकर भयभीत हैं. हालांकि यहां बता दूं कि पब्लिक या प्राइवेट सेक्टप की किसी बड़ी बैंक पर दिवालिया होने का खतरा फिलहाल नहीं है, ऐसे में बैंक कस्टमर ज्यादा न डरें. हालांकि ये भी बता दूं कि बीते दिनों पीएनबी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक से अरबों रुपये के लोन स्कैम को लेकर भी फिलहाल लोगों के मन में ये डर फैल गया है कि उनका पैसा बैंक में सुरक्षित है भी या नहीं. लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि बैंक में पैसा सेफ नहीं है, घर में चोरी का खतरा है तो आम आदमी अपनी कमाई को कहां और कैसे सुरक्षित रखे.
यहां बता दूं कि एचडीएफसी के की पासबुक पर दिख रहे डिपॉजिट स्टैंप को लेकर बैंक ने बयान जारी करते हुए कहा है कि आरबीआई ने 22 जुलाई 2017 को एक सर्कुलर जारी किया था और डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (डीआईसीजीसी) के नाम से बने इन नियमों के मुताबिक, दिवालिया होने की स्थिति में बैंकों में आपके द्वारा जमा पैसे से केवल एक लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा और यह कवर सभी तरह के अकाउंट्स पर लागू है. सर्कुलर में ये भी कहा गया है कि डीआईसीजीसी हर जमाकर्ता को पैसा देने के लिए बाध्यकारी है.
Received this today. If bank will do such thing then it will lose confidence of people automatically. HDFC BANK Using Stamp on Passbook and declaring DICGA clause not liable to take the responsibility over one Lakh..that means savings upto *ONE LAKH ONLY is safe in Banks* pic.twitter.com/LeQYvJ2hWW
— Pankaj Tanwar (@pankjtanwar) October 17, 2019
HDFC BANK Using Stamp on Passbook and declaring they are not liable to take the responsibility over one Lakh….that means savings upto *ONE LAKH ONLY is safe in Private Banks* pic.twitter.com/YIpor9XOY4
— Rajiv Mehta (@rajivmehta19) October 16, 2019
एचडीेएफसी बैंक और बैंक के प्रवक्ता नीरज झा ने ट्वीटर पर पासबुक की फोटो वायरल होने के बाद जारी बयान में साफ किया है कि चिंता की कोई बात नहीं है और जो स्टांप लगा पासबुक वायरल हुआ है वो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देश के तहत लगाए गए हैं. रिजर्व बैंक का आदेश है कि मिनिमम डिपॉजिट कवर यानी न्यूनतम जमा बीमा के बारे में पासबुक पर जानकारी दी जाए. नीचे आप बैंक और उसके प्रवक्ता नीरज झा का ट्वीट पढ़ सकते हैं.
#ImportantClarification
This is further to our twitter post last night w.r.t an image of a passbook being circulated via Whatsapp and social media that seems to have caused some concern. The image pertains to information about the deposit insurance cover. (1/3)— HDFC Bank Cares (@HDFCBank_Cares) October 17, 2019
along with the limit of coverage upfront in the passbook.”
The passbooks without printed information have been stamped with the requisite information so as to be fully compliant with extant RBI guidelines. None of us should have cause for concern whatsoever. (3/3)— HDFC Bank Cares (@HDFCBank_Cares) October 17, 2019
#ImportantClarification
This is further to our twitter post last night w.r.t an image of a passbook being circulated via Whatsapp and social media that seems to have caused some concern. The image pertains to information about the deposit insurance cover. (1/3)— Neeraj Jha (@NeerajBajaj_Grp) October 17, 2019
along with the limit of coverage upfront in the passbook.”
The passbooks without printed information have been stamped with the requisite information so as to be fully compliant with extant RBI guidelines. None of us should have cause for concern whatsoever. (3/3)— Neeraj Jha (@NeerajBajaj_Grp) October 17, 2019
उल्लेखनीय है कि पीएमसी बैंक के 16 लाख से ज्यादा डिपॉजिटर्स समेत देश भर के सैकड़ों सरकारी और प्राइवेट बैंक के करोड़ों अकाउंट होल्डर्स के मन में भय का माहौल है कि घर में पैसे चोरी का डर और बैंक में पैसा रखने पर उसके दिवालिया होने का खतरा कहीं उनके लाखों-करोड़ों न डुबो दे. दरअसल, पीएमसी बैंक की बदहाली और यस बैंक की खराब हालत को लेकर मजबूत बैंक के ग्राहकों में भी जमा पैसे की सेफ्टी को लेकर अफवाह तेजी से फैल जा रहा है.