HDFC Bank के ग्राहक ध्यान दें, UPI में आएगी दिक्कत, GPay-Paytm से भी नहीं कर पाएंगे पेमेंट

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, HDFC Bank, के ग्राहकों के लिए एक जरूरी अपडेट है। अगर आप HDFC Bank के ग्राहक हैं, तो आपको कुछ घंटों के लिए UPI पेमेंट्स में परेशानी हो सकती है। इस दौरान आप GPay, पेटीएम और अन्य थर्ड पार्टी UPI ऐप्स से भी पेमेंट नहीं कर पाएंगे।

3 घंटे के लिए बंद रहेंगी UPI सेवाएं

HDFC Bank ने जानकारी दी है कि उसकी UPI सेवाओं के लिए मेंटनेंस शेड्यूल किया गया है। यह मेंटनेंस 3 घंटे तक चलेगा, जिसमें बैंक की UPI सेवाएं बंद रहेंगी। इस दौरान HDFC Bank के ग्राहक अपने बैंकिंग ऐप, GPay, व्हाट्सऐप पे, पेटीएम जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स से UPI के जरिए पेमेंट नहीं कर सकेंगे।

मेंटनेंस का समय और तारीख

बैंक ने मेंटनेंस के लिए 10 अगस्त की रात 2:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक का समय तय किया है। यानी आज रात ढाई बजे से लेकर सुबह साढ़े पांच बजे तक HDFC Bank की UPI सेवाएं काम नहीं करेंगी। बैंक ने अपने ग्राहकों को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए रात का समय चुना है। आमतौर पर बैंक मेंटनेंस का काम रात में ही करते हैं।

मेंटनेंस के बाद बेहतर होंगी सेवाएं

HDFC Bank का कहना है कि इस मेंटनेंस के बाद UPI सेवाएं और बेहतर हो जाएंगी। बैंक ने UPI डाउनटाइम की सूचना अपने ग्राहकों को मेल के जरिए दी है, ताकि वे पहले से तैयार रहें।

इन सेवाओं पर पड़ेगा असर

मेंटनेंस के दौरान HDFC Bank के करेंट और सेविंग अकाउंट होल्डर्स किसी भी फाइनेंशियल या नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा, HDFC Bank के मोबाइल बैंकिंग ऐप, GPay, व्हाट्सऐप पे, पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस और मोबिक्विक जैसे अकाउंट्स से भी कोई ट्रांजेक्शन संभव नहीं होगा।

 

ये भी पढ़ें: ओपन मैरिज सही या गलत, जानिए क्या है ये और आजकल क्यों चलन में है

Tags

gpayHDFC Bankhindi newsinkhabarPaytmUPIUPI सेवाएं
विज्ञापन