एचडी कुमारस्वामी आज दिल्ली में शाह-नड्डा से मिलेंगे, JDS-BJP गठबंधन को लेकर होगी चर्चा

नई दिल्ली: कर्नाटक के पूर्व सीएम और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में जेडीएस और बीजेपी गठबंधन को लेकर चर्चा होगी. हालांकि बीते दिनों कुमारस्वामी ने बीजेपी से सीट बंटवारे संबंधी मीडिया रिपोर्ट्स को अटकलें करार दिया था. उन्होंने कहा कि अभी तक बीजेपी नेतृत्व से इस संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है.

बैठक के बाद सामने आएगा नतीजा

इससे पहले बुधवार सुबह मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं कल सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जा रहा हूं. वहां मैं बीजेपी आलाकमान से मुलाकात करूंगा. लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि चन्नापटना विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने मुझे वोट दिया है. मैं उनका प्रतिनिधित्व करते रहेंगे.

4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेडीएस

बता दें कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (सेक्युलर) के बीच अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की चर्चा तेज है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने इस महीने की शुरुआत में ही कहा था कि उनकी पार्टी आगामी आम चुनाव जेडीएस के साथ गठबंधन करेगी. गठबंधन में जेडीएस को 28 में से चार लोकसभा सीट मिल सकती है. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कर्नाटक में 25 सीटें जीती थीं. वहीं, बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुमलता अंबरीश ने मांड्या से जीत दर्ज की थी. इसके साथ ही कांग्रेस और जद(एस) ने एक-एक सीट जीती थी.

Tags

" Lok Sabha Elections"hd kumaraswamyinkhabarjdsJDS-BJP alliancekarnatakaएच.डी. कुमारस्वामीकर्नाटकजेडीएसलोकसभा चुनाव
विज्ञापन