HD Kumaraswamy Swearing In LIVE Updates: कर्नाटक राजनीति में उठापटक के बाद बुधवार यानि आज जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी सीएम पद की शपथ ले ली है. राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई है. उनके अलावा कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष जी परमेश्वर ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
बेंगलुरु. कर्नाटक में कई दिनों तक चले राजनीतिक घमासान के बाद आज जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी सीएम पद की शपथ ले ली है. वहीं एचडी कुमारस्वामी के अलावा कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष जी परमेश्वर ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. अपने शपथ समारोह से पहले एचडी कुमारस्वामी ने विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की. बता दें कि शपथ समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समजावादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा अन्य कई नेता पहुंचे हैं.
वहीं कांग्रेस से विधानसभा के स्पीकर बनाया जाएगा. जबकि डिप्टी स्पीकर जेडीएस से होगा. कांग्रेस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को केआर रमेश कुमार को स्पीकर चुना जाएगा. वहीं आज बुधवार को शपथ समारोह के बाद 24 मई को कुमारस्वामी सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा.
फ्लोर टेस्ट के बाद कैबिनेट विस्तार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि जेडीएस और कांग्रेस में 12:22 के फार्मूले पर समझौता हुआ है. इसका मतलब ये है कि जे़डीएस के 12 मंत्री और कांग्रेस के 22 मंत्री शपथ लेंगे. बता दें कर्नाटक में हुए उठापटक के बाद एक हफ्ते में कर्नाटक के दूसरे सीएम कुमारस्वामी बनने जा रहे हैं. ये जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार है. बता दें पिछले साल प्रदेश में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार दी जिसने पूरे 40 बाद पहली बार अपना शासन पूरा किया. इसी प्रकार एक बार फिर कांग्रेस जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है.
4:30 PM : एचडी कुमारस्वामी एक बार फिर से कर्नाटक के सीएम बन गए हैं. राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई है. उनके अलावा कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष जी परमेश्वर ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. एचडी कुमारस्वामी ने शपथ के बाद राज्यपाल को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. वहीं शपथ ग्रहण के बाद बीएसपी चीफ मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, ममता बनर्जी समते विपक्ष के नेताओं ने कुमारस्वामी को बधाई दी. इनके अलावा जेवीएम के बाबू लाल मरांडी, शरद यादव समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. इन नेताओं के अलावा शपथ समारोह में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, बिहार के पूर्व सीएम तेजस्वी यादव, सीताराम येंचुरी, शरद पवार, अजित सिंह भी पहुंचे थे.
#WATCH Live from Bengaluru: Oath-taking ceremony of JD(S) leader HD Kumaraswamy as Karnataka CM https://t.co/e3ROfBQeCm
— ANI (@ANI) May 23, 2018
#FLASH: JD(S)'s HD Kumaraswamy takes oath as Chief Minister of Karnataka, administered by Governor Vajubhai Vala. pic.twitter.com/8mdkcbX7dR
— ANI (@ANI) May 23, 2018
Bengaluru: Congress' G.Parameshwara takes oath as Deputy Chief Minister of #Karnataka. pic.twitter.com/EMLbiAXM5L
— ANI (@ANI) May 23, 2018
Bengaluru: JD(S)'s HD Kumaraswamy with Governor Vajubhai Vala, after taking oath as Chief Minister of Karnataka at Vidhana Soudha. pic.twitter.com/JAI7DNbdfG
— ANI (@ANI) May 23, 2018
3:30 PM : इससे पहले बेंगलुरू में एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण से पहले चंद्रबाबू नायडू और सीताराम येचुरी से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात हुई. और समजावादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुलाकात भी हुई.
बेंगलुरू में एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात@MamataOfficial @ArvindKejriwal @AamAadmiParty @AAPDelhi pic.twitter.com/lzYqtPrGW6
— InKhabar (@Inkhabar) May 23, 2018
बेंगलुरू में एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण से पहले समजावादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुलाकात@ArvindKejriwal @yadavakhilesh @samajwadiparty @pankhuripathak @AamAadmiParty @AAPDelhi pic.twitter.com/XvV7KWeRre
— InKhabar (@Inkhabar) May 23, 2018
बेंगलुरू में एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण से पहले ही शुरू हो गया है मोदी विरोधियों का मेल-मिलाप. चंद्रबाबू नायडू और सीताराम येचुरी से मिले अरविंद केजरीवाल@ArvindKejriwal @SitaramYechury @ncbn #Karnataka #kumarswami #kumarswamy #KumarswamiSwearingIn #BJP #JDS #Congress pic.twitter.com/AXxTQU6OQ4
— InKhabar (@Inkhabar) May 23, 2018
1:12 PM : कर्नाटक में सीएम पद की शपथग्रहण से पहले बीजेपी के येदियुरप्पा ने कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस का गठबंधन सत्ता, लालच और भूख की वजह से बना है. ये 3 महीने से ज्यादा टिकने वाला नहीं है.
12:30PM : इस कार्यक्रम में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तो शामिल होंगे ही. इसके साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अर्रंवद केजरीवाल भी शामिल हो सकते हैं. इस विपक्षी ताक को लोकसभा 2019 के चुनावों से ठीक पहले देखना कई मायनों में खास है. इस शपथ ग्रहण के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के अलावा माकपा महासचिव सीताराम येचुरी को भी निमंत्रण भेजा गया है. इसके साथ ही बसपा प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी एक मंच पर यहां नजर आ सकते हैं.