नई दिल्ली: रविवार की रात पंजाब के बरनमाला में हवलदार दर्शन सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। कबड्डी खिलाड़ियों और रेस्तरां के मालिक के बीच हो रही लडाई सुलझाने गए थे कांस्टेबल, जहां कबड्डी खिलाड़ियों ने पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी। खिलाड़ियों और रेस्टोरेंट कर्मचारियों के बीच शुरु हुई झड़प जानकारी के […]
नई दिल्ली: रविवार की रात पंजाब के बरनमाला में हवलदार दर्शन सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। कबड्डी खिलाड़ियों और रेस्तरां के मालिक के बीच हो रही लडाई सुलझाने गए थे कांस्टेबल, जहां कबड्डी खिलाड़ियों ने पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी।
खिलाड़ियों और रेस्टोरेंट कर्मचारियों के बीच शुरु हुई झड़प
जानकारी के मुताबिक, बरनमाला के 25 एकड़ क्षेत्र में एक रेस्तरां में कबड्डी खिलाड़ी चिकन खा रहे थे। यहां खाने के बिल को लेकर खिलाड़ियों और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के बीच झड़प हो गयी। खिलाड़ी बिल देने से मना करने लगे तो रेस्टोरेंट के मालिक ने पुलिस बुला लिया।
सूचना मिलते ही घटनास्थान पर पुलिस पहुंची और चारों कबड्डी खिलाड़ियों को गाड़ी में बैठाने लगी। इस बीच आरोपियों की पुलिस से भी झड़प हो गयी। इस लड़ाई में आरोपियों ने हवलदार दर्शन सिंह को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, जिसके बाद जल्दी से उन्हें बरनाला के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। यहां हवलदार दर्शन सिंह की मौत हो गई।
पास के गांव में था कबड्डी टूर्नामेंट
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिसवालों से लड़ाई के बाद आरोपियों ने रेस्तरां में तोड़-फोड़ भी की है। घटना के बाद आरोपी खिलाड़ी वहां से फरार हो गए। बता दें कि पंजाब के रायसर गांव में एक कबड्डी टूर्नामेंट थी, जिसमें आरोपी खिलाडियों ने भाग लिया था।