हाथरस/लखनऊ: हाथरस भगदड़ मामले में पुलिस ने हाथरस, एटा और मैनपुरी से 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए सभी लोग भोले बाबा से जुड़े हुए हैं. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इस बीच खबर आई है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी […]
हाथरस/लखनऊ: हाथरस भगदड़ मामले में पुलिस ने हाथरस, एटा और मैनपुरी से 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए सभी लोग भोले बाबा से जुड़े हुए हैं. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इस बीच खबर आई है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथरस जाएंगे और पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है.
कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने हाथरस हादसे को लेकर कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यूपर्ण घटना है. राहुल गांधी जी हाथरस जाने का प्लान कर रहे हैं. वह वहां जाकर वे पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि हाथरस हादसे को लेकर राज्य की योगी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि आरोप लगाने से कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. हादसे की पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की है.
इधर, सूबे की योगी सरकार ने हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव इस आयोग की अध्यक्षता करेंगे. उनके साथ ही रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव और रिटायर्ड डीजी भवेश कुमार सिंह इस जांच आयोग के सदस्य हैं. न्यायिक आयोग दो महीने के अंदर जांच पूरी कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा. इसके साथ ही भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए सुझाव भी देगा.
जानें कौन हैं भोले बाबा, जिनके प्रवचन के बाद मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोग मर गए