लखनऊ: हाथरस भगदड़ हादसे की जांच के लिए गठित हुई एसआईटी ने सोमवार रात CM योगी को 900 पेज की रिपोर्ट सौंपी थी. जिसके बाद मंगलवार को यूपी सरकार ने एक्शन लेते हुए SDM, CO समेत 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. इस बीच बसपा प्रमुख मायावती ने SIT रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं. […]
लखनऊ: हाथरस भगदड़ हादसे की जांच के लिए गठित हुई एसआईटी ने सोमवार रात CM योगी को 900 पेज की रिपोर्ट सौंपी थी. जिसके बाद मंगलवार को यूपी सरकार ने एक्शन लेते हुए SDM, CO समेत 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. इस बीच बसपा प्रमुख मायावती ने SIT रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि भोले बाबा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जगह SIT ने उसे क्लीनचिट दे दी है. बाबा पर एसआईटी की खामोशी चिंताजनक है. बता दें कि इस मामले पर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
क्लीन चिट सही- 7%
क्लीन चिट ग़लत- 18%
पूरी जाँच हो- 71%
कह नहीं सकते- 4%
राजनीतिक संरक्षण- 51%
अफ़सरशाही से साँठगाँठ- 21%
साकार हरि निर्दोष- 7%
कह नहीं सकते- 21%
बाबा साकार हरि- 45%
सत्संग के आयोजक- 12%
स्थानीय प्रशासन- 14%
इनमें से सभी- 26%
कह नहीं सकते- 3%
हाँ- 80%
नहीं- 8%
कह नहीं सकते- 6%
हाँ- 96%
नहीं- 3%
कह नहीं सकते- 1%
हाँ- 95%
नहीं- 3%
कह नहीं सकते- 2%