हाथरस/लखनऊ: हाथरस हादसे के की जांच के लिए बने न्यायिक आयोग की गुरुवार को पहली बैठक हुई. यह मीटिंग राजधानी लखनऊ के नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में हुई है. बैठक के बाद न्यायिक आयोग के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि हम बहुत जल्द हाथरस जाएंगे. दो महीने के अंदर हमें पूरी जांच करते सरकार और शासन को रिपोर्ट सौंपनी है. अगर जरूरत पड़ी पुलिस और मीडियाकर्मियों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे.
इससे पहले सूबे की योगी सरकार ने हाथरस हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया. इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव इस आयोग की अध्यक्षता करेंगे. उनके साथ ही रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव और रिटायर्ड डीजी भवेश कुमार सिंह इस जांच आयोग के सदस्य हैं. न्यायिक आयोग दो महीने के अंदर जांच पूरी कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा. इसके साथ ही भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए सुझाव भी देगा.
वहीं, हादसे की जांच में जुटी पुलिस ने हाथरस, एटा और मैनपुरी से 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए सभी लोग भोले बाबा से जुड़े हुए हैं. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. उधर, हादसे के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा तक नहीं पहुंच सकी है. पुलिस बाबा की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. गुरुवार को पुलिस ने मैनपुरी, ग्वालियर, कानपुर और हाथरस सहित 8 ठिकानों पर छापा मारा है.
जानें कौन हैं भोले बाबा, जिनके प्रवचन के बाद मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोग मर गए
टैक्सी में बैठे शख्स ने कॉलेज छात्रा से किया हस्तमैथुन, वीडियो आया सामने ग्रांट रोड…
कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि विद्यालय विशेष शिक्षक संशोधन में अब नियोजित शिक्षक 3…
अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में गुरूवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस बीजेपी…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है. सहारनपुर के एक लड़के की शादी लुधियाना की लड़की…
अजित पवार भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं। कुछ महीने पहले एक कार्यक्रम…
हाल ही में एक शादी का निमंत्रण कार्ड वायरल हो रहा है जो अपने अनोखे…