हाथरस/लखनऊ: हाथरस में सत्संग का आयोजनकर्ता और भगदड़ हादसे का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर गिरफ्तार हो गया है. शुक्रवार देर रात पुलिस ने 1 लाख के इनामी मधुकर को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि उसने खुद पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर किया है. वहीं, भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने कहा है कि हमने देव प्रकाश मधुकर को यूपी पुलिस को सौंपा है. बता दें कि अब यूपी पुलिस सूरजपाल उर्फ भोले बाबा की तलाश कर रही हैं.
भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने गुरुवार को अलीगढ़ पहुंचकर हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भोले बाबा के पास कोई आश्रम नहीं है. बाबा सिर्फ पेंशन से अपना गुजारा करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी जांच टीम बाबा को बुलाएगी, वो जरूर आएंगे.
भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने आगे कहा कि साकार हरि उर्फ भोले बाबा किडनी के मरीज हैं. उनकी एक किडनी भी निकल चुकी है. इसके साथ ही भोले बाबा को कई और बीमारियां हैं. बता दें कि एपी सिंह ने ही बुधवार को भोले बाबा का बयान जारी किया था. उन्होंने लिखित बयान में कहा था कि मेरे समागम से निकलने के बाद यह हादसा हुआ. वहां मौजूद असामाजिक तत्वों ने यह भगदड़ मचाई. मैं आरोपियों के खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा.
हाथरस हादसे के 6वें दिन सामने आया भोले बाबा, कहा- घटना से बहुत दुखी हूं, पीड़ितों की मदद करेंगे
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…