गाजियाबाद में हसीना, दिल्ली में होंगे यूनुस, 17 अगस्त को क्या करने वाले हैं PM मोदी?

नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंसा के बीच प्रधानमंत्री पद छोड़ भारत आईं शेख हसीना अभी गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में हैं. वहीं, बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार गठित हो चुकी है. यह सरकार फिलहाल देश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को सुधारने में जुटी हुई है. […]

Advertisement
गाजियाबाद में हसीना, दिल्ली में होंगे यूनुस, 17 अगस्त को क्या करने वाले हैं PM मोदी?

Vaibhav Mishra

  • August 16, 2024 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंसा के बीच प्रधानमंत्री पद छोड़ भारत आईं शेख हसीना अभी गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में हैं. वहीं, बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार गठित हो चुकी है. यह सरकार फिलहाल देश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को सुधारने में जुटी हुई है. इस बीच पीएम मोदी ने बांग्लादेश की नई सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को भारत आने के लिए आमंत्रित किया है. यूनुस 17 अगस्त को भारत की राजधानी दिल्ली आएंगे.

भारत क्यों आएंगे यूनुस?

बांग्लादेशी अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस 17 अगस्त को भारत के दौरे पर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यूनुस नई दिल्ली में वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ के तीसरे शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. बता दें कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का मुखिया बनने के बाद मोहम्मद यूनुस का यह पहला भारत दौरा होगा.

पीएम को फोन भी किया

गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार की दोपहर मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर भी बात की. यूनुस से फोन पर बातचीत की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दी है. उन्होंने लिखा है, प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस से फोन पर बात की. मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया. लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, संरक्षण और संरक्षा का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें-

बांग्लादेश-पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ क्रूरता जायज- इस मौलाना की वीडियो देख आग-बबूला हो जाएंगे

Advertisement