नई दिल्ली. पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी बड़ी मुसीबत में फंसे हुए हैं. दरअसल उनकी पत्नी हसीन जहां उनपर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगा रही हैं. पहले उन्होंने कहा था कि शमी के अन्य महिलाओं से नाजायज संबंध हैं और उन्होंने हसीन को जान से मारने की धमकी दी है लेकिन अब उन्होंने कहा है कि शमी उन पर अपने भाई के साथ जिस्मानी संबंध बनाने के लिए दबाव डालते थे. शमी के खिलाफ अभी रेप, हत्या और घरेलू हिंसा समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की 7 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें कि शमी पर आरोपों का सिलसिला शुरु होने के बाद से उनके खिलाफ अबतक आईपीसी की धारा 323 (मारपीट), धारा 498ए (पति या पति के परिजनों द्वारा महिला का उत्पीड़न), 376 (महिला के साथ बलात्कार), 307 (जान से मारने की कोशिश), 506 (आपराधिक धमकी), 328 (अपराध करने के मकसद से जहर इत्यादि द्वारा नुकसान पहुंचाना) और धारा 34 (किसी भी अपराध को अंजाम देने के लिए साझा साजिश करना) के तहत कई मामले दर्ज किए गए हैं.
गौरतलब है कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने हाल ही में मीडिया को बताया था कि शमी के अलिस्बा नाम की लड़की के साथ संबंध हैं. इस दौरान हसीन जहां ने मीडिया के सामने एक ऑडियो क्लिप भी सुनाई, जिसे लेकर उन्होंने दावा किया कि उसमें शमी और अलिस्बा एक दूसरे से बात कर रहे हैं. जहां ने कहा था कि मोहम्मद शमी पर कई लड़कियों के साथ विवाहेत्तर संबंध रहे हैं. साथ ही शादी से पहले वे फूफी की ननद की बेटी से 5 वर्षों तक संबंध में रहे थे. हसीन जहां ने ये भी बताया कि शमी ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार में एक मोबाइल फोन छुपा कर रखा था जिसमें वह इंग्लैंड का एक नंबर इस्तेमाल कर रहे थे.
मोहम्मद शमी-हसीन जहां विवाद में सामने आईं क्रिकेटर की मां, कहा- मेरा बेटा गलत काम नहीं कर सकता
मोहम्मद शमी के मामले में बीसीसीआई ने झाड़ा पल्ला, आईपीएल खेलने पर भी संदेह
हार के बाद बोले बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह, कहा- हमें 30 रन अधिक बनाने चाहिए थे
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…