कांग्रेस चीफ पर बरसे अमित शाह, बोले- क्या राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के साथ महागठबंधन बनाया है

राफेल डील पर देश में चल रहे सियासी घमासान के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस चीफ राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया कि पाकिस्तान कहता है मोदी हटाओ, राहुल कहते हैं मोदी हटाओ तो क्या राहुल गांधी ने पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय गठबंधन कर लिया है.

Advertisement
कांग्रेस चीफ पर बरसे अमित शाह, बोले- क्या राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के साथ महागठबंधन बनाया है

Aanchal Pandey

  • September 23, 2018 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के खुलासे के बाद से देश में सियासी घमासान मचा हुआ है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि क्या राहुल गांधी ने पाकिस्तान के साथ महागठबंधन बना लिया है क्योंकि दोनों मोदी हटाओ कह रहे हैं. शाह ने पाकिस्तानी मंत्री फवाद हुसैन के ट्वीट को लेकर कांग्रेस चीफ पर निशाना साधा. हुसैन ने राफेल सौदे पर पीएम मोदी तो लेकर राहुल गांधी को ट्वीटर पर टैग किया जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ भाजपा नीत अभियान की व्याख्या की गई है. बीजेपी चीफ ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी कहते हैं मोदी हटाओ, पाकिस्तान भी कहता है मोदी हटाओ.

उन्होंने ट्वीट किया कि पाकिस्तान कहता है मोदी हटाओ, अब पाकिस्तान भी पीएम मोदी के खिलाफ राहुुल गांधी के आधारहीन आरोपों का समर्थन करता है. क्या कांग्रेस पीएम मोदी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय महागठबंधन बना रही है. गौरतलब है कि राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के खुलासे के बाद से कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित कई विपक्षी पार्टियां केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर ले रही हैं. 

राहुल गांधी शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उनके जवाब मांगा है. राहुल के अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर हमलावर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- राफेल विवाद: राहुल गांधी के ट्वीट पर पाकिस्तान के मंत्री के कमेंट से बवाल, अमित शाह- सुरजेवाला भिड़े

राजस्थान में बोले अमित शाह- दीमक की तरह देश को खा रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए, बीजेपी चुन-चुनकर वोटर लिस्ट से निकालेगी

 

Tags

Advertisement