हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात का वक्त भी मांगा है.
नई दिल्ली. हरियाणवी डांसर और बिग बॉस सीजन 11 में नजर आ चुकीं सपना चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए चीफ सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है और जल्द ही वह दोनों नेताओं से मुलाकात करेंगी.
उन्होंने कहा कि वह 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की तरफ से प्रचार करेंगी और उन्हें राहुल और सोनिया गांधी पसंद हैं. सपना ने मीडिया से कहा कि वह मुलाकात के बाद ही कुछ बता पाएंगी कि क्या हुआ है और आगे क्या हो सकता है. जब पूछा गया कि क्या राहुल गांधी से मिलने की कोई वजह है तो उन्होंने कहा कि उन्हें राहुल गांधी पसंद हैं और मुलाकात के लिए वजह का होना जरूरी नहीं है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि जहां उन्हें कहा जाएगा, वह वहां कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी. जब बीजेपी के लिए प्रचार न करने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि सबकी अपनी-अपनी पसंद है.
जब मीडिया ने उनसे कहा कि क्या वह कांग्रेस पार्टी को कोई गाना डेडिकेट करना चाहेंगी तो उन्होंने इनकार कर दिया लेकिन यह भी कहा कि पार्टी पूरे काम में जुटी रहे और सबकी जिंदगी में बुरा वक्त आता है, लेकिन जब अच्छा वक्त आता है तो उसको अच्छे से कैच करना पड़ता है.
देखें वीडियो:
https://www.facebook.com/aadesh.rawal.5/videos/1680704315316652/
बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने राहुल गांधी को कहा मंदबुद्धि, बोलीं- सीखने की भी एक उम्र होती है