कांग्रेस सरकार बनी तो हरियाणा बर्बाद हो जाएगा, सोनीपत में बोले पीएम मोदी

सोनीपत/चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सोनीपत के गोहाना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो हरियाणा बर्बाद हो जाएगा.

कांग्रेस में मचा है सिर-फुटौव्वल

पीएम मोदी ने सोनीपत में कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदर इस वक्त सिर-फुटौव्वल मचा हुआ है. कर्नाटक में इनके मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के बीच लड़ाई छिड़ी हुई है. यही हाल तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में भी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में जिताना मतलब राज्य के विकास को दांव पर लगाने जैसा है.

कांग्रेस का शाही परिवार है भ्रष्ट

सोनीपत में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार देश में सबसे ज्यादा भ्रष्ट है. कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार को पालती-पोसती है. कांग्रेस ने जहां-जहां पर कदम रखा है, उसने वहां पर करप्शन और भाई-भतीजावाद फैलाया है.

यह भी पढ़ें-

अमेरिका में बोले पीएम मोदी- इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में साल 2030 तक 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर करना हमारा लक्ष्य है

Tags

congressharyanaHaryana PoliticsinkhabarPM modi
विज्ञापन