Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हरियाणा: बहादुरगढ़ में सड़क किनारे सो रहे मजदूरों पर चढ़ा ट्रक, 3 की मौत, 10 से ज्यादा घायल

हरियाणा: बहादुरगढ़ में सड़क किनारे सो रहे मजदूरों पर चढ़ा ट्रक, 3 की मौत, 10 से ज्यादा घायल

चंडीगढ़: हरियाणा के बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को भयावह हादसा हो गया। KMP पर आसौदा टोल के पास सो रहे मजदूरों पर एक ट्रक चढ़ गया। हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, मजदूर KMP की मरम्मत में जुटे थे। जिसके बाद देर रात तक काम करने के बाद थककर […]

Advertisement
  • May 19, 2022 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

चंडीगढ़: हरियाणा के बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को भयावह हादसा हो गया। KMP पर आसौदा टोल के पास सो रहे मजदूरों पर एक ट्रक चढ़ गया।

हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, मजदूर KMP की मरम्मत में जुटे थे। जिसके बाद देर रात तक काम करने के बाद थककर सभी मजदूर वहीं सो गए थे। सभी शवों को अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है।

बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर सो रहे प्रवासी मजदूरों के ऊपर तेज रफ़्तार ट्रक चढ़ गया, इस हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि यहां कोयले से लदे एक ट्रक ने KMP एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई व 11 गंभीर रूप से घायल है.

Haryana KMP accident

Haryana KMP accident

मिली जानकारी के मुताबिक प्रवासी मजदूर सड़क किनारे सो रहे थे. वहीं घटना की सूचना मिलते पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई. जानकारी मिलते ही पुलिस ने आनन फानन में घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया. जहां से गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को अगुआई इलाज के लिए रोहतक के PGIMS रेफर कर दिया गया है.

हादसे के दौरान सड़क किनारे सो रहे थे 18 मजदूर

बता दें कि हादसे के वक्त 18 मजदूर सो रहे थे. इनमें से चार बाल-बाल बच गए, जबकि तीन की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक और घायल सभी मजदूर KMP पर मरम्मत का काम करते हैं. बताया जा रहा है कि काम करने के बाद सभी मजदूर थक कर सड़क किनारे सो गए थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आये बेकाबू ट्रक ने सोते हुए मजदूरों को कुचल दिया. वहीं इस मामले में ASP अमित यशवर्धन ने बताया कि10 गंभीर रूप से घायलों को PGIMS रेफर किया गया है और चार का इलाज बहादुरगढ़ में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने दी थी चेतावनी

वहीं DCP ने बताया कि पुलिस ने सभी मजदूरों को सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी दी थी बावजूद इसके ठेकेदार के यहां कार्यरत और सड़क मरम्मत कार्य में लगे मजदूर थक कर सड़क किनारे सो गए. पुलिस ने सोने के लिए जगह बनाने के लिए हाईवे के एक तरफ बैरियर लगा दिया था. लेकिन ट्रक बैरियर से टकराने के बाद उनके ऊपर चढ़ गया.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement