तोशाम. हरियाणा विधानसभा की तोशाम सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी किरण चौधरी ने बीजेपी के उम्मीदवार शशिरंजन परमार को हराया. कांग्रेस की प्रत्याशी किरण चौधरी को कुल 72699 वोट मिले और बीजेपी के प्रत्याशी शशिरंजन परमार को 54640 वोट पड़े. वहीं जेजेपी के प्रत्याशी को कुल 7471 मत ही मिल पाए. अगर हम वोट प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी को 49.72 प्रतिशत मत मिले, बीजेपी के प्रत्याशी को 37.37 प्रतिशत ही वोट मिले तो जेजेपी को केवल 5.15 प्रतिशत ही वोट मिले.
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से वोट डालकर कुल 1,169 उम्मीदवारों के लिए वोटिंग हुई. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी के शशीरंजन परमार और कांग्रेस की किरण चौधरी में है. इनके अलावा आईएनएलडी की कमला रानी और जेजेपी के सीता राम को मिलाकर कुल 21 उम्मीदवार इस सीट से लड़ रहे हैं.
Haryana Tosham constituency assembly election result winner in 2014 elections, हरियाणा 2014 तोशाम विधानसभा चुनाव में किसको मिले कितने वोट
इस सीट के 2014 के मेन कैंडिडेट आईएनएलडी की कमला रानी, कांग्रेस की किरन चौधरी और निर्दलीय राजबीर सिंह लाला थे. 2014 में निर्दलीय राजबीर सिंह लाला तीसरे स्थान पर 38427 वोट के साथ रहे, आईएनएलडी की कमला रानी 38477 वोट के साथ दूसरे पर और कांग्रेस की किरन चौधरी ने जीत के साथ 58039 वोट हासिल किए थे. राज्य में 2014 में बीजेपी ने 47 सीटें जीती थीं. बीजेपी ने 2014 में सरकार बनाई थी और बाद में उपचुनाव में जींद की सीट जीतकर इसमें एक सीट और जोड़ ली. अन्य पार्टियों में से 2014 में आईएनएलडी को 19 सीट और कांग्रेस को 15 सीट मिली थीं.
Haryana Tosham constituency assembly election 2019 key candidates, हरियाणा तोशाम विधानसभा में मुख्य मुकाबला किस-किस पार्टी में
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 87, बसपा के 87, भाकपा के चार, भाकपा-माले के सात, कांग्रेस के 90, राकांपा के एक, भारतीय राष्ट्रीय लोकदल के 81, 375 निर्दलीय और 434 उम्मीदवार इस साल मैदान में हैं. भाजपा हरियाणा में अपने दम पर एक आरामदायक बहुमत के साथ सत्ता में है और राज्य में कम से कम तीन-चौथाई सीटें जीतने के लिए तैयार है. बीजेपी से संभावना है कि मनोहर लाल खट्टर को दोबारा सीएम चेहरे के रूप में लाया जाएगा. हालांकि कांग्रेस या अन्य पार्टियों ने इस पर फैसला नहीं लिया है.
Also read, ये भी पढ़ें: Haryana Kaithal Constituency Assembly Election Results 2014-2019: हरियाणा के कैथल विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के लीला राम गुर्जर और कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला में मुकाबला
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…