चंडीगढ़: हरियाणा में आज नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फ्लोर टेस्ट का सामना कर रहे हैं. इस बीच सीएम सैनी ने जब सदन में विश्वासमत रखा तो जननायक जनता पार्टी (JJP) के सभी 10 विधायक विधानसभा से बाहर चले गए. एक निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भी सद की कार्यवाही को छोड़ दिया. मालूम हो […]
चंडीगढ़: हरियाणा में आज नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फ्लोर टेस्ट का सामना कर रहे हैं. इस बीच सीएम सैनी ने जब सदन में विश्वासमत रखा तो जननायक जनता पार्टी (JJP) के सभी 10 विधायक विधानसभा से बाहर चले गए. एक निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भी सद की कार्यवाही को छोड़ दिया. मालूम हो कि जेजेपी ने अपने विधायकों की वोटिंग के दौरान गैरहाजिर रहने का व्हिप जारी किया है.
वहीं, विपक्षी नेता राज्य में मुख्यमंत्री परिवर्तन को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमलवार हैं. विपक्ष ने कहा कि पीएम मोदी जब हरियाणा आए थे तब उन्होंने मनोहर लाल खट्टर की तारीफ की थी. लेकिन उसके बाद जो चीरहरण किया गया, वैसा तो महाभारत में द्रौपदी के साथ भी नहीं हुआ था. कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान ने कहा है कि भाजपा को जनता का चश्मा चढ़ाकर देखना चाहिए, राज्य में हर ओर भ्रष्टाचार फैला हुआ है. घोटाले और दंगे हो रहे हैं. यहां पर अब राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूट गया. अभी तक राज्य में बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार चला रही थी, लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर बात नहीं बनने की वजह से दोनों दलों का गठबंधन टूट गया. इसके बाद भाजपा ने निर्दलीयों के साथ मिलकर नई सरकार का गठन कर लिया और मनोहर लाल खट्टर की जगह पर नायब सिंह सैनी राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए.
Haryana Floor Test: हरियाणा में आज होगा नई सरकार का फ्लोर टेस्ट, देखें सीटों के आंकड़े