हरियाणा: बीजेपी की पहली लिस्ट आते ही शुरू हुई भगदड़, इस दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. इस बीच सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने अपने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सीएम नायब सिंह सैनी और अनिल विज समेत कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है. इस बीच बीजेपी की पहली लिस्ट आते ही पार्टी में भगदड़ भी शुरू हो गई है. टिकट बंटवारे से नाराज बीजेपी के दिग्गज नेता शमशेर गिल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि गिल विधानसभा का टिकट मांग रहे थे.

CM सैनी लाडवा से लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरूक्षेत्र की लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल अभी वह करनाल सीट से विधायक हैं. मनोहर लाल खट्टर सरकार में गृह मंत्री रहे अनिल विज को अंबाला कैंट से उम्मीदवार बनाया गया है.

टिकटों में खट्टर की खूब चली

हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जलवा दिखा है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ना चाहते हुए भी जननायक जनता पार्टी (जजपा) से आए नेताओं को टिकट दिया गया है. देवेन्द्र बबली को जोहाना, रामकुमार गौतम को सफीडौन, पवन कुमार को खारखौडा, संजय काबलाना को बेरी से और पूर्व मंत्री अनूप धानक को उकलाना से उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि जजपा नेताओं से आए नेताओं को टिकट देने की पैरवी खट्टर ने ही की थी.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा चुनाव: बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, एक मंत्री का टिकट कटा

Tags

bharatiya janata partybjpbjp newsHaryana ElectionHaryana Newsinkhabar
विज्ञापन