Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हरियाणा: चुनाव खत्म होते ही BJP में आएंगी शैलजा! इस दिग्गज नेता ने कहा- निश्चित रूप से…

हरियाणा: चुनाव खत्म होते ही BJP में आएंगी शैलजा! इस दिग्गज नेता ने कहा- निश्चित रूप से…

चंडीगढ़/नई दिल्ली: चुनावी राज्य हरियाणा में कांग्रेस के अंदर कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों राज्य में राहुल गांधी की दो बड़ी रैलियां हुईं. इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा के बीच मनमुटाव साफ देखा गया. दोनों नेता राहुल गांधी के साथ मंच पर जरूर […]

Advertisement
हरियाणा: चुनाव खत्म होते ही BJP में आएंगी शैलजा! इस दिग्गज नेता ने कहा- निश्चित रूप से…
  • October 1, 2024 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

चंडीगढ़/नई दिल्ली: चुनावी राज्य हरियाणा में कांग्रेस के अंदर कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों राज्य में राहुल गांधी की दो बड़ी रैलियां हुईं. इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा के बीच मनमुटाव साफ देखा गया. दोनों नेता राहुल गांधी के साथ मंच पर जरूर आए लेकिन आपसी टकराव स्पष्ट तौर पर नजर आया.

बीजेपी नेता ने दिया बड़ा बयान

इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने शैलजा को लेकर बड़ा बयान किया है. एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि कुमारी सैलजा कांग्रेस में नाराज चल रही हैं. क्या बीजेपी के लोग उनके संपर्क है? इस पर बिश्नोई ने कहा कि निश्चित तौर पर अगर वे (सैलजा) हमारे साथ आती हैं तो उससे बीजेपी को मजबूती मिलेगी.

शैलजा इस मुद्दे को लेकर हैं नाराज

बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस के अंदर जिस एक मुद्दे को लेकर गुटबाजी और टकराव देखने को मिल रहा है वह है मुख्यमंत्री के चेहरे का मुद्दा. दरअसल, हरियाणा कांग्रेस की दिग्गज दलित नेता कुमारी शैलजा चाहती है कि पार्टी उन्हें सीएम चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट करे. भूपेंद्र हुड्डा को पहले भी दो बार सीएम की कुर्सी मिल चुकी है. ऐसे में अब उन्हें मौका मिलना चाहिए. लेकिन वहीं हुड्डा गुट इसे मानने को तैयार नहीं है. 77 साल के हो चले भूपेंद्र हुड्डा खुद को मुख्यमंत्री की रेस से हटाने को तैयार नहीं है.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा चुनाव 2024: कलायत सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर, कौन मारेगा बाजी?

Advertisement