Haryana Politics: दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, संकट में हरियाणा सरकार

नई दिल्ली। Haryana Political Crisis: हरियाणा में भाजपा सरकार पर संकट आ गया है। बता दें कि बीजेपी सरकार को समर्थन दे रहे तीन निदर्लीय विधायकों ने साथ छोड़ दिया है। उनके साथ छोड़ने से हरियाणा की नायब सैनी सरकार अल्पमत में आ गई है। ये तीनों विधायक अब कांग्रेस के समर्थन में आ गए हैं।

नेता प्रतिपक्ष तथा पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की उपस्थिति में रोहतक में निर्दलीय विधायकों पुंडरी से रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर, चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान ने भाजपा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया।

सरकार गिराने में बाहर से समर्थन देंगे चौटाला

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा सरकार को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा की सरकार अल्पमत में है, अगर सरकार को गिराया जाए तो हम सरकार गिराने में बाहर से समर्थन देंगे। अब यह कांग्रेस में सोचना है कि वह बीजेपी सरकार को गिराने के लिए कोई कदम उठाएंगे या नहीं।

क्या बोले चौटाला?

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर फ्लोर टेस्ट के लिए आदेश देने को कहा है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को भी कदम उठाना चाहिए और परिवर्तन के लिए लिखित में राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर अपील करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें-

शाह और राजा भैया की मुलाकात, बृजभूषण के बेटे को टिकट..जानें ठाकुर समुदाय को कैसे साध रही BJP?

अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया? तेलंगाना में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला

Tags

haryana political crisisHaryana Politics
विज्ञापन