Haryana Panchkula Constituency Election Results 2019: हरियाणा विधानसभा की पंचकुला सीट के चुनाव नतीजे घोषित, बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता ने कांग्रेस के चंदेर मोहन को हराया

Haryana Assembly Panchkula Seat Election Counting Results 2019 Exit Poll seats, leads, Vote Share, Winner, Candidates BJP Gyan Chand Gupta, Congress Chander Mohan, INLD Karundeep Chaudhary, JJP Ajay Gautam हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी के ज्ञानचंद गुप्ता ने चुनावी बाजी अपने नाम की है. उन्होंने कांग्रेस के चंदेर मोहन को हराया.  हरियाणा के पंचकुला विधानसभा सीट से इस साल आईएनएलडी से करणदीप चौधरी, बहुजन समाज पार्टी से रोशन लाल कोचर, कांग्रेस से चंदर मोहन, भाजपा से ज्ञानचंद गुप्ता और जेजेपी से अजय गौतम 2019 में चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे. बीजेपी मनोहरल लाल खट्टर के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाना चाह रही है तो कांग्रेस, इनेलो, जेेजेपी मिलकर उसका विजय रथ थामने की कोशिश में हैं. हरियाणा में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है ऐसे में सरकार बनाने की जोड़ तोड़ शुरू हो गई है. 

Advertisement
Haryana Panchkula Constituency Election Results 2019: हरियाणा विधानसभा की पंचकुला सीट के चुनाव नतीजे घोषित, बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता ने कांग्रेस के चंदेर मोहन को हराया

Aanchal Pandey

  • October 21, 2019 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

पंचकुला. Haryana Assembly Panchkula Seat Election Counting Results 2019: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी के ज्ञानचंद गुप्ता ने चुनावी बाजी अपने नाम की है. उन्होंने कांग्रेस के चंदेर मोहन को हराया.  हरियाणा के पंचकुला विधानसभा सीट से इस साल आईएनएलडी से करणदीप चौधरी, बहुजन समाज पार्टी से रोशन लाल कोचर, कांग्रेस से चंदर मोहन, भाजपा से ज्ञानचंद गुप्ता और जेजेपी से अजय गौतम 2019 में चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे. बीजेपी मनोहरल लाल खट्टर के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाना चाह रही है तो कांग्रेस, इनेलो, जेेजेपी मिलकर उसका विजय रथ थामने की कोशिश में हैं. हरियाणा में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है ऐसे में सरकार बनाने की जोड़ तोड़ शुरू हो गई है. 

हरियाणा 2019 पंचकुला विधानसभा चुनाव में किसको मिले कितने वोट

बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता को 61,502 वोट मिले
कांग्रेस के चंदेर मोहन को 55,875 वोट मिले
इनेलो के करुनदीप चौधरी को 2343 वोट मिले
बसपा के रोशन लाल कोचर को 1054 वोट मिले.

 2014 में बीजेपी ने राज्य में 47 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. इसके बाद जींद में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने एक और सीट जीती. टक्कर में खड़ी बाकि पार्टियों में से आईएनएलडी को 19 सीट और कांग्रेस को 15 सीट मिली थीं.

हरियाणा पंचकुला विधानसभा में मुख्य मुकाबला किस-किस पार्टी में

भाजपा और कांग्रेस जहां सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, वहीं बसपा 87 सीटों पर चुनाव मैदान में है और आईएनएलडी 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कुछ 375 उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी नेता और राज्य मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दोबारा मुख्यमंत्री की रेस में हैं.

जेजेपी के दुष्यंत चौटाला भी सीएम चेहरा हो सकते हैं. वहीं कांग्रेस नेता और तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुडा दोबारा कांग्रेस की ओर से सीएम चेहरा नहीं हो पाएंगे. हालांकि कांग्रेस ने अभी इस पर फैसला नहीं लिया है.

Also Read, ये भी पढ़ें: Haryana Dadri Constituency Assembly Election Results 2014-19: हरियाणा के दादरी विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी की बबीता फोगाट और कांग्रेस के पूर्व विधायक मेजर नृपेंद्र सिंह सांगवान में मुकाबला

Haryana Karnal Constituency Assembly Election Results 2014-19: हरियाणा के करनाल विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी के मनोहरलाल खट्टर और कांग्रेस के तरलोचन सिंह में मुकाबला

BJP MLA Any EVM Button Vote BJP: हरियाणा में भाजपा विधायक बक्शीश सिंह बोले ईवीएम में कोई बटन दबाओ वोट बीजेपी को जाएगा

Haryana Maharashtra Assembly Elections 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव जारी, मोहन भागवत, अजीत पवार, नितिन गडकरी, टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट समेत इन वीआईपी लोगों ने डाला वोट

Tags

Advertisement