Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पलवलः 2 घंटे में 6 कत्ल, रास्ते में जो भी दिखा मौत के घाट उतारता गया सीरियल किलर

पलवलः 2 घंटे में 6 कत्ल, रास्ते में जो भी दिखा मौत के घाट उतारता गया सीरियल किलर

दिल्ली से सटे हरियाणा के पलवल में महज दो घंटे में एक के बाद एक 6 लोगों के कत्ल से सनसनी फैल गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक साइको सीरियल किलर ने ही इन 6 हत्याओं को अंजाम दिया है. घटना सोमवार देर रात 2 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है. सीसीटीवी में कैद तस्वीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सनकी किलर से पूछताछ जारी है.

Advertisement
serial killer
  • January 2, 2018 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पलवलः हरियाणा के पलवल में महज दो घंटे में एक के बाद एक 6 लोगों के कत्ल से सनसनी फैल गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक साइको सीरियल किलर ने ही इन 6 हत्याओं को अंजाम दिया है. घटना सोमवार देर रात 2 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है. साइको किलर की तस्वीर अस्पताल के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्त में आए साइको किलर का नाम नरेश बताया जा रहा है. नरेश ने सभी लोगों के सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या की है. साइको किलर नरेश ने सबसे पहले अस्पताल में एक महिला की हत्या की और फिर टॉयलेट में छिप गया. वहां से निकलने के बाद नरेश ने मीनार गेट, मोती कॉलोनी और रसूलपुर रोड पर पांच और लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. जिन पांच लोगों को नरेश ने मौत के घाट उतारा उनमें से तीन चौकीदार थे, दो की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो नरेश के सिर पर इस कदर खून सवार था कि जो भी उसे रास्ते में मिला, वह बेखौफ उन पर हमला करता रहा.

दो घंटे में करीब 500 मीटर के दायरे में 6 हत्याओं की खबर से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया. आरोपी सिरफिरे की तलाश में पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी. जिस अस्पताल में महिला की हत्या की गई वहां लगे सीसीटीवी से पुलिस को आरोपी की तस्वीर मिल गई और फिर पुलिस ने आदर्श नगर कॉलोनी से सीरियल किलर नरेश को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान नरेश ने पुलिस टीम पर भी हमला किया. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए फरीदाबाद भिजवाया गया है. आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. पुलिस नरेश से पूछताछ कर रही है.

 

जेल में देश की पहली लेडी सीरियल किलर की पड़ोसी बनीं शशिकला

 

 

Tags

Advertisement