नई दिल्लीः हरियाणा में भाजपा और जेपीपी का गठबंधन टूट चुका है। वहीं सीएम खट्टर के इस्तीफ के बाद नए सिरे से नयाब सिंह सैनी के नेतृत्व में नई सरकार का गठन भी हो गया। अब सत्ता से बेदखल होने के बाद दुष्यत सिंह चौटाला ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने हिसार में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं नड्डा जी से मिलकर आया और जिसके बाद अजय चौटाला से मुलाकात कर मैंने कही की भाजपा कह रही है रोहतक से चुनाव लड़ा लो। वहीं चौटाला ने कहा कि 5100 रुपए पेंशन कर दो हम एक भी सीट नहीं लेंगे।
वहीं जब मैनें 5100 वाली बात एक बजे भाजपा को कहकर आया। तब उन्होंने कहा था कि विचार करके बताता हूं। विचार ऐसा हुआ कि मेरे साथ खट्टर और विज की कुर्सी भी चली गई।
इसके आगे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेरे पास कई भाजपा के विधायक आते थे और कहते थे कि राज तो आपका ही चल रहा है। हरियाणा की जनता को जाति से उठाकर आगे ले जाने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि मैं अजय सिंह चौटाला को विश्वास दिलाता हूं कि हम 11 महीने पहले इसी हौसले के साथ चुनाव में गए थे और 15 प्रतिशत वोट मिले थे। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हम 10 सीट जीते थे। अगले चुनाव में हम 50 सीट जीत कर आएंगे।
उन्होंने कहा कि 11 मार्च को गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन के दौरान पीएम ने पुरानी यादें शेयर करते हुए कहा था कि उनकी मनोहरलाल के साथ पुरानी दोस्ती है। मनोहर लाल के पास एक मोटरसाइकिल होती थी जिसे मनोहरलाल चलाते थे और वह उनके पीछे बैठते थे। उनकी तारीफ ही खट्टर सरकार पर भारी पड़ गई। मोदी कई नेताओं की भी तारीफ करके गए थे और उन्हे सोचना चाहिए की उनका भी पत्ता साफ हो सकता है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…