Haryana News: सत्ता से विदाई के बाद दुष्यंत के तेवर तल्ख, मेरे साथ खट्टर और विज की भी कुर्सी गई

नई दिल्लीः हरियाणा में भाजपा और जेपीपी का गठबंधन टूट चुका है। वहीं सीएम खट्टर के इस्तीफ के बाद नए सिरे से नयाब सिंह सैनी के नेतृत्व में नई सरकार का गठन भी हो गया। अब सत्ता से बेदखल होने के बाद दुष्यत सिंह चौटाला ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने हिसार में […]

Advertisement
Haryana News: सत्ता से विदाई के बाद दुष्यंत के तेवर तल्ख, मेरे साथ खट्टर और विज की भी कुर्सी गई

Sachin Kumar

  • March 13, 2024 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः हरियाणा में भाजपा और जेपीपी का गठबंधन टूट चुका है। वहीं सीएम खट्टर के इस्तीफ के बाद नए सिरे से नयाब सिंह सैनी के नेतृत्व में नई सरकार का गठन भी हो गया। अब सत्ता से बेदखल होने के बाद दुष्यत सिंह चौटाला ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने हिसार में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं नड्डा जी से मिलकर आया और जिसके बाद अजय चौटाला से मुलाकात कर मैंने कही की भाजपा कह रही है रोहतक से चुनाव लड़ा लो। वहीं चौटाला ने कहा कि 5100 रुपए पेंशन कर दो हम एक भी सीट नहीं लेंगे।

वहीं जब मैनें 5100 वाली बात एक बजे भाजपा को कहकर आया। तब उन्होंने कहा था कि विचार करके बताता हूं। विचार ऐसा हुआ कि मेरे साथ खट्टर और विज की कुर्सी भी चली गई।

इसके आगे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेरे पास कई भाजपा के विधायक आते थे और कहते थे कि राज तो आपका ही चल रहा है। हरियाणा की जनता को जाति से उठाकर आगे ले जाने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि मैं अजय सिंह चौटाला को विश्वास दिलाता हूं कि हम 11 महीने पहले इसी हौसले के साथ चुनाव में गए थे और 15 प्रतिशत वोट मिले थे। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हम 10 सीट जीते थे। अगले चुनाव में हम 50 सीट जीत कर आएंगे।

पीएम मोदी पर भी तंज

उन्होंने कहा कि 11 मार्च को गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन के दौरान पीएम ने पुरानी यादें शेयर करते हुए कहा था कि उनकी मनोहरलाल के साथ पुरानी दोस्ती है। मनोहर लाल के पास एक मोटरसाइकिल होती थी जिसे मनोहरलाल चलाते थे और वह उनके पीछे बैठते थे। उनकी तारीफ ही खट्टर सरकार पर भारी पड़ गई। मोदी कई नेताओं की भी तारीफ करके गए थे और उन्हे सोचना चाहिए की उनका भी पत्ता साफ हो सकता है।

Advertisement