Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हरियाणा: नाबालिग लड़की और उसकी मां के साथ 2 महीने तक हुआ रेप, 7 पुलिस वालों समेत 18 पर मामला दर्ज

हरियाणा: नाबालिग लड़की और उसकी मां के साथ 2 महीने तक हुआ रेप, 7 पुलिस वालों समेत 18 पर मामला दर्ज

हरियाणा में एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी ने दोनों के साथ 2 माह तक रेप किए जाने का केस दर्ज कराया है. मामले में 7 पुलिस वालों समेत 18 लोग आरोपी हैं. नाबालिग लड़की ने शिकायत में कहा है कि एएसआई शमशेर सिंह उसके घर पर जाकर उसके और उसकी मां के साथ बलात्कार करता था जबकि बाकी सब बाहर खड़े रहते थे.

Advertisement
rape
  • October 5, 2018 9:50 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हरियाणा में कैथल के नजदीक कलायत शहर में एक 15 साल की नाबालिग और उसकी मां के साथ लगातार दो माह तक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. बीते बुधवार को राज्य पुलिस ने मामले में 7 पुलिसवालों और एक सरपंच समेत 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. हालांकि अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इन लोगों पर आरोप है कि इन लोगों ने जुलाई से सितंबर के बीच लड़की और उसकी मां के साथ बार बार बलात्कार किया. इस कुकर्म में आरोपी पुलिस वाले में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह, धनपति, रौशन लाल, हेड कॉन्सटेबल रणदीर के अलावा कॉन्सटेबल दिलावर और इशाम सिंह शामिल हैं.

मामले की शिकायक पीड़ित नाबालिग लड़की ने करवाई. इस बारे में क्षेत्र की एसपी आस्था मोदी ने बताया कि लड़की ने 2 सितंबर को ये शिकायत दर्ज कराई है. मामले में 7 पुलिस वालों और एक सरपंच समेत 18 पर आईपीसी की धारा और पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर की गई है. उन्होंने बताया कि लड़की के अनुसार एएसआई शमशेर सिंह उसके घर पर जाकर उसके और उसकी मां के साथ बलात्कार करता था जबकि बाकी सब बाहर खड़े रहते थे.

गौरतलब है कि ये पहले बार नहीं  है जब इस तरह के किसी कुकर्म में देश के रक्षक पुलिस वालों पर ही भक्षक होने का आरोप लगा हो बल्कि ऐसे मामले पहले भी कई बार आते रहे हैं जब पीड़ित पक्ष ने वर्दी के डर से कुछ न कहा हो.

पंजाब के लुधियाना में दो साल के बेटे के सामने महिला को बुरी तरह पीटा फिर किया बलात्कार

रेप केस में फंसे फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पुर्तगाल ने टीम से निकाला

Tags

Advertisement