Haryana Maharashtra Assembly Election Exit Poll 2019: किस एग्जिट पोल पर लगेगी जनता के वोटों की गिनती और ईवीएम काउंटिंग नतीजे की मुहर
Haryana Maharashtra Assembly Election Exit Poll: महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों के लिए काउंटिंग थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. काउंटिंग शुरू होते ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे और पता चल जाएगा कि किस एग्जिट पोल पर जनता के वोटों की गिनती और ईवीएम काउंटिंग नतीजों की मुहर लगेगी. मतगणना के बाद ही तमाम एग्जिट पोल सामने आ गए थे, जिनमें से ज्यादातर एग्जिट पोल ने भाजपा को विजयी दिखाया है. वहीं कांग्रेस के लिए ज्यादतर एग्जिट पोल के नतीजे परेशान करते दिख रहे हैं. बता दें कि दोनों राज्यों के लिए मतदान बीते 21 अक्टूबर को किया गया था.
October 24, 2019 6:34 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago
चंडीगढ़/मुंबई. Haryana Maharashtra Assembly Election Exit Poll 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों के नतीजे के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग की गई थी. इसके बाद आज यानी 24 अक्टूबर को वोटों की काउंटिंग की जानी है. काउंटिंग प्रक्रिया 8 बजे शुरू होगी. हालांकी मतगणना के बाद ही तमाम एग्जिट पोल सामने आ गए थे, जिनमें से ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को बड़ी जीत मिलती दिख रही है. वहीं कांग्रेस के लिए एग्जिट पोल के नतीजे परेशान करते दिख रहे हैं. मतगणना के बाद आज ही यह तय हो जाएगा कि कौन सा एग्जिट पोल सबसे सटीक बैठा और किस पर जनता के वोटों की गिनती की मुहर लगी.
सबसे पहले बात करते हैं 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र राज्य की. इंडिया न्यूज पोलस्ट्रैट एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी को अकेले 144 से 150 सीट मिल सकती हैं. शिवसेना को भी अकेले 44 से 50 सीट मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस 40 से 50 सीट और एनसीपी को अकेले 34 से 39 सीट पर जीत दर्ज कर सकती है. अन्य छोटे दलों को 6 से 10 सीटें आने का अनुमान है.
इंडिया टुडे- माई ऐक्सिस एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा शिवसेना गठबंधन को 166 से 194 सीटें दे रहा है और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के खाते में 72 से 90 सीटें जाती दिख रही हैं.
News 18-IPSOS एग्जिट पोल ने भाजपा को 142 सीटें दे दी हैं जबकि शिवसेना को 102 सीटें मिल रही हैं. News 18-IPSOS एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस 17 और एनसीपी 22 सीटों पर सिमट गई है. अन्य पार्टियों जैसे असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम और राज ठाकरे की मनसे को 4 सीटें मिलने का अनुमान है.
एबीपी न्यूज-सी वोटर के मुताबिक राज्य में एक फिर देवेंद्र फणवीस सरकार की वापसी हो सकती है. एबीपी न्यूज- सी वोटर ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन को 204 सीटें और कांग्रेस-एनसीपी को 69 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
टाइम्स नाऊ एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 230 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 48 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य पार्टियों जिसमें एआईएमआईएम और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना शामिल है को 10 सीटें मिलने का अनुमान है.
रिपब्लिक टीवी के जन की बात एग्जिट पोल ने अकेले बीजेपी को 135-142 सीटें और शिवसेना को 81-88 सीटें दी हैं. वहीं कांग्रेस को अपने दम पर 20-24 और एनसीपी को 30-35 सीटें मिलने का अनुमान है.
टीवी 9 भारतवर्ष-CICERO एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 123 सीट और शिवसेना को 74 सीट मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 40 और एनसीपी को 35 सीट मिलने का अनुमान है.
इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के मुताबिक हरियाणा की 90 सीटों से बीजेपी को 75 से 80 सीटों पर बंपर जीत मिल सकती है. वहीं कांग्रेस को 9 से 12 और जेजेपी को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं. जबकि इनेलो अपना खाता भी खोलती नहीं दिख रही है.
एबीपी-सी वोटर ने भाजपा को 72 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, जबकि कांग्रेस को महज 8 सीटें. सीएनएन न्यूज-18 के आईपीएसओएस ने भाजपा को 75 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. जबकि कांग्रेस को 10 और अन्य दलों के खाते में 2 सीटें आती दिख रही हैं.
टाइम्स नाउ के एग्ज़िट पोल के मुताबिक मनोहरलाल खट्टर की भाजपा को 71 सीटें मिल सकती हैं. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस 11 और जेजेपी-इनेलो समेत अन्य दलों को 8 सीटें मिलने की उम्मीद है.
रिपब्लिक टीवी जन की बात के मुताबिक भाजपा को 52 से 63 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 15 से 19 और जेजेपी को 5 से 9 सीट मिल सकती हैं. वहीं इनेलो के कब्जे में एक सीट आ सकती है.
इंडिया टुडे- माई ऐक्सिस एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. माई ऐक्सिस एग्जिट पोल ने भाजपा को 32-44 सीटें, कांग्रेस को 30-42 सीटें और अन्य दलों को 12-20 सीटें देने का अनुमान लगाया है. टीवी9 भारतवर्ष के एग्ज़िट पोल के मुताबिक हरियाणा में भाजपा को 47, कांग्रेस को 23 और अन्य को 20 सीटें मिलेंगी.
सभी एग्जिट पोल को देखें तो सभी ने भाजपा को बंपर सीट मिलने का दावा कर रहे हैं. फिलहास एग्जिट पोल में चैनल्स अपने-अपने तरीकों से अनुमान लगाते हैं कि किस पार्टी को कितनी सीटों पर जीत मिल सकती है. लेकिन आज होने वाली काउंटिंग में यह पता चल जाएगा कि किस पार्टी के खाते में कितनी सीटें आई हैं. देखने वाली बात होगी कि तमाम जारी किए गए एग्जिट पोल में कौन सा एग्जिट पोल आज जारी होने वाले नतीजों से मेल खाएगा और जनता के वोटों पर उसकी गिनता का अनुमान सटीक बैठेगा.