नई.दिल्ली. Haryana Maharashrta Assembly Elections 2019: हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आज यानी कि 21 अक्टूबर को वोटिंग शुरू होगी. दोनों राज्यों में सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे समाप्त होगी. इसके अलावा देश के कई अन्य राज्यों की कुल 64 विधान सभा सीटों पर भी आज ही उपचुनाव होंगे. दोनों राज्यों में वोटिंग के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. राज्यों में जनता ने किसके सिर जीत का सहरा बांधा है का खुलासा 24 अक्टूबर को होगा, जब पता चल जाएगा कि सत्ता की कुर्सी पर कौन काबिज होगा.
महाराष्ट्र की कुल 288 तो वहीं हरियाणा की 90 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत आज कैद वोटिंग मशीन में कैद हो जाएगी. हरियाणा में बीजेपी नें 70 पार का नारा दिया है. वहीं कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए पूरी कोशिश में लगी है. महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से 124 सीटों पर शिवसेना और 150 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ेगी. वहीं 14 सीटें पर अन्य छोटे दल के उम्मीदवार किस्मत को आजमाएंगे. महाराष्ट्र में मुकाबला शिवसेना-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी का है. मौजूदा सीएम देवेंद्र फणनवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से चुनाव लड़ेंगे. उनके सामने होंगे कांग्रेस के आशीष देशमुख. वहीं शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से लड़ेंगे. वर्ली सीट पर उनका मुकाबला एनसीपी के सुरेश माने से होगा.
हरियाणा में इस बार बार भाजपा का मुकाबला कांग्रेस समेत अन्य दलों से होगा. भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार किया तो वहीं कांग्रेस के राहुल गांधी ने भी राज्य में कई रैलियों को संबोधित किया. पिछली बार भाजपा ने बहुमत हासिल किया था, जिसके बाद मनोहर लाल खट्टर सीएम बने. हरियाणा विधानसभा के इस चुनाव में कांग्रेस से भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से अभय सिंह चौटाला और जननायक जनता पार्टी (जजपा) से दुष्यंत चौटाला अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
64 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव
हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के अलावा कई राज्यों में आज ही 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इनमें से अरुणाचल प्रदेश में 1, बिहार में 05, राजस्थान 02, गुजरात में 04, कर्नाटक में 16, मध्यप्रदेश में 01, मेघालय में 01, ओडिशा में 01, सिक्कम में 03, तमिलनाड़ु 02, छत्तीसगढ़ में 01, असम मे 04, केरल में 05, तेलंगाना 01, उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर आज वोटिंग होगी. यूपी की 11 विधानसभा सीटों में रामपुर, अलीगढ़ की इगलास, लखनऊ कैंट, कानपुर की गोविंद नगर, प्रतापगढ़ की प्रतापढ़, मऊ की घोसी सीट मुख्यता शामिल हैं. इन सभी सीटों पर यूपी के सीएम योगी, यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जमकर रैलिया की थीं. यूपी की इन 11 सीटों पर उपचुनाव के लिए 110 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…