Haryana Assembly Karnal Seat Election Counting Results 2019: हरियाणा के करनाल विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित, बीजेपी के मनोहरलाल खट्टर की बड़ी जीत, कांग्रेस के तरलोचन सिंह को हराया

Haryana Assembly Karnal Seat Election Counting Results 2019 Exit Poll seats, leads, Vote Share, Winner, Candidates BJP Manohar Lal Khattar, Congress Tarlochan Singh, INLD Pardeep Hooda, JJP Tej Bahadur: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2019 की मतगणना खत्म हो गई है.  बीजेपी के मनोहरलाल खट्टर करनाल सीट से  दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरे थे. मनोहरलाल खट्टर की शानदार जीत हुई है. उन्होंने लगभग 50 हजार वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी तरलोचन सिंह को हराया.करनाल सीट पर बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर, कांग्रेस के तरलोचन सिंह, आईएनएलडी के प्रदीप हुड्डा और जेजेपी के तेज बहादुर के बीच मुकाबला है. सीट से कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे. 

Advertisement
Haryana Assembly Karnal Seat Election Counting Results 2019: हरियाणा के करनाल विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित, बीजेपी के मनोहरलाल खट्टर की बड़ी जीत, कांग्रेस के तरलोचन सिंह को हराया

Aanchal Pandey

  • October 21, 2019 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

करनाल. हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2019 की मतगणना खत्म हो गई है.  बीजेपी के मनोहरलाल खट्टर करनाल सीट से  दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरे थे. मनोहरलाल खट्टर की शानदार जीत हुई है. उन्होंने लगभग 50 हजार वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी तरलोचन सिंह को हराया.करनाल सीट पर बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर, कांग्रेस के तरलोचन सिंह, आईएनएलडी के प्रदीप हुड्डा और जेजेपी के तेज बहादुर के बीच मुकाबला है. सीट से कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे. 

Haryana Karnal constituency assembly election result winner in 2014 elections, हरियाणा 2019 करनाल विधानसभा चुनाव में किसको मिले कितने वोट

बीजेपी के मनोहरलाल खट्टर को 79722 वोट मिले
कांग्रेस के तरलोचन सिंह को 34601 वोट मिले
जेजेपी के तेज बहादुर को 3175 वोट मिले
बसपा के सतीश वाल्मिकी को 2584 वोट मिले
जदयू के संत धर्मवीर चोटीवाला को 101 मिले. शायद जनता ने भी इन्हें शगुन के हिसाब से ही वोट दिया है.

Haryana Karnal constituency assembly election 2019 key candidates, हरियाणा करनाल विधानसभा में मुख्य मुकाबला किस-किस पार्टी में

2019 में, भाजपा ने अपनी ‘मिशन 75’ रणनीति के साथ, 90-सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. हरियाणा में मुकाबला आम तौर पर 3 पार्टियों, भाजपा, कांग्रेस और आईएनएलडी के बीच होता है. इस साल हाल ही में गठित जननायक जनता पार्टी या जेजेपी, आईएनएलडी से अलग होने के बाद एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरी है. बीजेपी की तरफ से मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर मुख्यमंत्री हो सकते हैं. वहीं कांग्रेस ने तय नहीं किया है कि उनकी पार्टी की ओर से कौन मुख्यमंत्री उम्मीदवार होगा.

Also read, ये भी पढ़ें: Haryana Maharashtra Assembly Elections 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव जारी, मोहन भागवत, अजीत पवार, नितिन गडकरी, टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट समेत इन वीआईपी लोगों ने डाला वोट

Haryana Election 2019 Voting Polls Live Update: हरियाणा में 12 बजे तक 23 फीसदी मतदान, CM मनोहर लाल, पूर्व सीएम भुपिंदर हुड्डा, बीजेपी प्रत्याशी संदीप सिंह समेक अन्य ने डाला वोट

BJP MLA Any EVM Button Vote BJP: हरियाणा में भाजपा विधायक बक्शीश सिंह बोले ईवीएम में कोई बटन दबाओ वोट बीजेपी को जाएगा

PM Narendra Modi Haryana Sirsa Rally: हरियाणा में कांग्रेस पर गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- कांग्रेस और उससे जुड़े दलों ने नहीं किया भारतीयों की संस्कृति का सम्मान, कश्मीर के हालात किए खराब

Tags

Advertisement