कैथल. Haryana Assembly Kaithal Seat Election Counting Results 2019 : हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला कैथल से प्रत्याशी हैं और उनके सामने खड़े हैं बीजेपी के लीला राम गुर्जर. इस सीट पर सुरजेवाला की गहरी पैठ मानी जाती है वहीं भाजपा कभी यहां से नहीं जीती थी. 2019 के विधानसभा चुनावों के परिणाम में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला बीजेपी के लीला राम गुर्जर ने 567 वोटों से हरा दिया है.
हरियाणा 2014 कैथल विधानसभा चुनाव में किसको मिले कितने वोट
इस सीट के 2014 के मेन कैंडिडेट बीजेपी के सुरिंद्र सिंह, आईएनएलडी के कैलाश भगत और कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला थे. 2014 में बीजेपी के सुरिंद्र सिंह तीसरे स्थान पर 38171 वोट के साथ रहे, आईएनएलडी के कैलाश भगत 41849 वोट के साथ दूसरे पर और कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने जीत के साथ 65524 वोट हासिल किए थे. इस बार भी रणदीप सिंह सुरजेवाला को अच्छे खासे वोट मिले लेकिन मामूली अंतर से उन्हें बीजेपी प्रत्याशी लीला राम गुर्जर ने हरा दिया है. मात्र 567 वोटों से.
राज्य में 2014 में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी और बाद में उपचुनाव में जींद की सीट भी जीती. अन्य पार्टियों में आईएनएलडी को 19 सीट और कांग्रेस को 15 सीट मिली थीं.
हरियाणा कैथल विधानसभा में मुख्य मुकाबला किस-किस पार्टी में
हरियाणा में सोमवार को भाजपा, कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के बीच बहुकोणीय चुनावी मुकाबला देखने को मिला. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 87, बसपा के 87, भाकपा के चार, भाकपा-माले के सात, कांग्रेस के 90, राकांपा के एक, भारतीय राष्ट्रीय लोकदल के 81, 375 निर्दलीय और 434 अन्य उम्मीदवार चुनाव शामिल हैं.
हालांकि इन उम्मीदवारों में से अभी बीजेपी के अलावा किसी और पार्टी ने मुख्यमंत्री चेहरे पर फैसला नहीं लिया है. खबरों के मुताबिक बीजेपी इस बार भी मनोहर लाल खट्टर को सीएम बना सकती है.
Also read, ये भी पढ़ें: Haryana Adampur Constituency Assembly Election Results 2014: हरियाणा की आदमपुर विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में बीजेपी की टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट और कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई में मुकाबला
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…