Gurugram murder गुरुग्राम, Gurugram murder गुरुग्राम से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां आज सुबह-सुबह सेक्टर-31 के सीएनजी पंप पर कुछ बदमाशों ने सीएनजी पंप पर तैनात मैनेजर समेत दो कर्मचारियों की हत्या कर दी. बदमाशों ने इस घटना को प्लानिंग के तहत अंजाम दिया। सीएनजी स्टेशन पर आते ही पहले बदमाशों […]
गुरुग्राम, Gurugram murder गुरुग्राम से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां आज सुबह-सुबह सेक्टर-31 के सीएनजी पंप पर कुछ बदमाशों ने सीएनजी पंप पर तैनात मैनेजर समेत दो कर्मचारियों की हत्या कर दी. बदमाशों ने इस घटना को प्लानिंग के तहत अंजाम दिया। सीएनजी स्टेशन पर आते ही पहले बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे को बंद किया और उसके के बाद एक-एक कर के तीनो को मौत के घाट उतार दिया। हलाकि शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि एक कर्मचारी को बदमाशों ने गोली भी मारी है.
हरियाणा: दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर एक सीएनजी पंप के तीन कर्मचारी पंप पर मारे गए।
ईस्ट गुरुग्राम के DCP ने बताया, "हमें पंप पर 2 शव मिली है,तीसरा जो लड़का यहां काम करता था वो पास वाले पंप पर चला गया था लेकिन उसकी भी मौत हो गई है। नकद गायब नहीं है, जांच जारी है।" pic.twitter.com/loteI5Eegg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2022
पुलिस का कहना है कि यह घटना पुरानी रंजिश के चलते की गई है. क्योकि मामला यदि लूटपाट का होता तो बदमाश मृतकों के मोबाइल और पर्स ले जाते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। फ़िलहाल पुलिस ने तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सीएनजी स्टेशन के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तालाश की जा रही है. ख़बरों के मुताबिक सीएनजी पंप पर तैनात मैनेजर पुष्पेंद्र उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मुंडेरी गांव के रहने वाला थे. जबकि अन्य 2 कर्मचारियों में से, नरेश यूपी के अलीगढ़ में गांव पीपलौट का रहने वाला था और तीसरा कर्मचारी यूपी के बुलंदशहर जिले के गांव ढकरौली का रहने वाला था.
पुलिस ने तीनो के परिजनों को इस घटना की खबर दे दी है, जिसके बाद परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल हैं. इन सभी का दो साल पहले झारखंड के रहने वाले दो तीन युवकों के साथ झगड़ा हुआ था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने समझौता करा दिया था।