Gurugram: गुरुग्राम में सीएनजी स्टेशन पर मैनेजर और 2 कर्मचारियों की हत्या

Gurugram murder गुरुग्राम, Gurugram murder गुरुग्राम से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां आज सुबह-सुबह सेक्टर-31 के सीएनजी पंप पर कुछ बदमाशों ने सीएनजी पंप पर तैनात मैनेजर समेत दो कर्मचारियों की हत्या कर दी. बदमाशों ने इस घटना को प्लानिंग के तहत अंजाम दिया। सीएनजी स्टेशन पर आते ही पहले बदमाशों […]

Advertisement
Gurugram: गुरुग्राम में सीएनजी स्टेशन पर मैनेजर और 2 कर्मचारियों की हत्या

Girish Chandra

  • February 28, 2022 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Gurugram murder

गुरुग्राम, Gurugram murder गुरुग्राम से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां आज सुबह-सुबह सेक्टर-31 के सीएनजी पंप पर कुछ बदमाशों ने सीएनजी पंप पर तैनात मैनेजर समेत दो कर्मचारियों की हत्या कर दी. बदमाशों ने इस घटना को प्लानिंग के तहत अंजाम दिया। सीएनजी स्टेशन पर आते ही पहले बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे को बंद किया और उसके के बाद एक-एक कर के तीनो को मौत के घाट उतार दिया। हलाकि शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि एक कर्मचारी को बदमाशों ने गोली भी मारी है.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

पुलिस का कहना है कि यह घटना पुरानी रंजिश के चलते की गई है. क्योकि मामला यदि लूटपाट का होता तो बदमाश मृतकों के मोबाइल और पर्स ले जाते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। फ़िलहाल पुलिस ने तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सीएनजी स्टेशन के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तालाश की जा रही है. ख़बरों के मुताबिक सीएनजी पंप पर तैनात मैनेजर पुष्पेंद्र उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मुंडेरी गांव के रहने वाला थे. जबकि अन्य 2 कर्मचारियों में से, नरेश यूपी के अलीगढ़ में गांव पीपलौट का रहने वाला था और तीसरा कर्मचारी यूपी के बुलंदशहर जिले के गांव ढकरौली का रहने वाला था.

पुलिस ने तीनो के परिजनों को इस घटना की खबर दे दी है, जिसके बाद परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल हैं. इन सभी का दो साल पहले झारखंड के रहने वाले दो तीन युवकों के साथ झगड़ा हुआ था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने समझौता करा दिया था।

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Advertisement