नई दिल्ली: हरियाणा के 90 विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी के गांव मदीना में निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के साथ हाथपाई की गई बाद में गांव वालों ने उनका बीच बचाव किया. उसके बाद बलराज कुंडू को उनके समर्थक घेर कर बाहर ले गए.
निर्दलीय विधायक कुंडू ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस प्रत्याशी दांगी अपने बीस-तीस समर्थकों के साथ बोगस पोलिंग करवाने के लिए आए हुए थे. जब वह रोकने गए थे तो दांगी ने उनके साथ हाथापाई की है. स्थिति को देखते हुए बूथ पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है.
कुंडू पर हमले की सूचना मिलने पर उनके समर्थक मदीना में एकत्रित होने शुरू हो गए है. हजपा प्रत्याशी बलराज कुंडू गांव मदीना के बूथ नंबर 134 पर सुबह सवा आठ बजे आ गए थे. कुंडू ने बताया कि जब वह मतदान केंद्र के अंदर गए तो वहां पर पूर्व विधायक आंनद सिंह दांगी अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे.
इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई. कुंडू ने कहा कि दांगी ने अपने समर्थकों के साथ उनपर हमला किया . पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया दांगी के समर्थको ने बलराज कुंडू व उसके पीए विजय के कपडे़ तक फाड दिये. बाद में पुलिस बल मौके पर पहुंती और स्थिति को संभाली. पुलिस कुंडू के आरोपों की जांच कर रही है.
चीन का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट J-35 अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी…
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सैलून समेत पांच दुकानों को…
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर मेहरबान हो गई है। शिंदे…
सर्दी के मौसम में रजाई या कम्बल लपेटकर सोना चाहिए ताकि शरीर गर्म रहे. इंसान…
अगर आपके फेसबुक पर दो पेज एक जैसे नाम और मकसद के साथ हैं, तो…
रायगढ़ के स्टेशन चौक के पास एक कार ने बछड़े को टक्कर मार दी. टक्कर…