हरियाणा चुनाव: कल आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, इन नेताओं का टिकट पक्का

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कल-शुक्रवार को आएगी. प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में 34 सीटों पर चर्चा हुई. इस दौरान 32 सीटों पर सभी की सहमति बन गई है. इन नेताओं का टिकट लगभग तय […]

Advertisement
हरियाणा चुनाव: कल आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, इन नेताओं का टिकट पक्का

Vaibhav Mishra

  • September 5, 2024 10:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कल-शुक्रवार को आएगी. प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में 34 सीटों पर चर्चा हुई. इस दौरान 32 सीटों पर सभी की सहमति बन गई है.

इन नेताओं का टिकट लगभग तय

बता दें कि जिन नेताओं का टिकट तय माना जा रहा है, उनमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा, शैली चौधरी, मेवा सिंह, बीएल सैनी, गीता भुक्कल, आफताब अहमद, मोहम्मद इलियास, मामन खान, शमशेर सिंह गोगी, अमित सिहाग, शीश पाल, बलबीर सिंह, इंदुराज नरवाल, कुलदीप वत्स, चिरंजीव राव, प्रदीप चौधरी, रेणु बाला, शकुंतला खटक और जयवीर वाल्मीकि शामिल हैं.

कल बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट

इससे पहले बुधवार को सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने अपने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में सीएम नायब सिंह सैनी और अनिल विज समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरूक्षेत्र की लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल अभी वह करनाल सीट से विधायक हैं. मनोहर लाल खट्टर सरकार में गृह मंत्री रहे अनिल विज को अंबाला कैंट से उम्मीदवार बनाया गया है.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा :नरवाना में किसके सिर पर सजेगा ताज? जानें चुनावी इतिहास

Advertisement