गन्नौर/चंडीगढ़: हरियाणा में शनिवार-5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच गन्नौर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा ने इनखबर से बातचीत में बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में उनकी बड़ी जीत होने जा रही है. इसके साथ ही कुलदीप ने कहा कि […]
गन्नौर/चंडीगढ़: हरियाणा में शनिवार-5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच गन्नौर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा ने इनखबर से बातचीत में बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में उनकी बड़ी जीत होने जा रही है. इसके साथ ही कुलदीप ने कहा कि राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार आ रही है.
बता दें कि इससे पहले इनखबर से इंटरव्यू में कुलदीप शर्मा ने कहा था कि राज्य में पिछले 10 साल से भाजपा की सरकार है. ये लोग डबल इंजन-ट्रिपल इंजन की सरकार की बात करते हैं. लेकिन इन्होंने हरियाणा में कोई भी विकास नहीं किया. हमारी सरकार ने जो भी विकास किया था, इनके कार्यकाल में वो भी टूट-फूट गया. गन्नौर के साथ ही पूरा राज्य आज विकास के लिए तरस रहा है.
हरियाणा चुनाव : इन सीटों पर सबकी निगाहें, प्रमुख चेहरों की साख दांव पर