हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कलायत विधानसभा सीट पर भी सियासी घमासान मचा हुआ है। यहां से बीजेपी की कमलेश ढांडा और कांग्रेस के विकास शरण के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कौन किस पर भारी पड़ सकता है।
पिछले विधानसभा चुनाव 2019 में कलायत सीट से बीजेपी की कमलेश ढांडा ने 8,974 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। उन्हें कुल 53,805 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के जयप्रकाश को 44,831 वोटों से संतोष करना पड़ा था। अब इस बार बीजेपी ने फिर से कमलेश ढांडा पर दांव खेला है, जबकि कांग्रेस ने सांसद जयप्रकाश के बेटे विकास शरण को मैदान में उतारा है।
2014 के चुनाव में कांग्रेस के जयप्रकाश ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। उन्हें 51,106 (33.44%) वोट मिले थे। इस चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के रामपाल माजरा दूसरे स्थान पर रहे थे। दोनों के बीच 8,390 वोटों का अंतर था।
कलायत एक ऐतिहासिक शहर है, जिसका राजनीतिक इतिहास भी दिलचस्प है। 1967 में यहां पहली बार विधानसभा चुनाव हुए थे। 2009 से पहले यह सीट आरक्षित थी, लेकिन 2009 में इसे सामान्य कैटेगरी में शामिल किया गया। 2009 में INLD के रामपाल माजरा ने जीत हासिल की, फिर 2014 में कांग्रेस के जयप्रकाश ने बाजी मारी, और 2019 में बीजेपी की कमलेश ढांडा ने जीत दर्ज की।
इस बार के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। 2019 की जीत से उत्साहित बीजेपी की कमलेश ढांडा फिर से मैदान में हैं, लेकिन कांग्रेस के युवा उम्मीदवार विकास शरण के आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
ये भी पढ़ें: गाय को मिला राजमाता का दर्जा, चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें: हुआ खुलासा…पत्थरबाजी के लिए यहां से आते थे पैसे