Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली एनसीआर में चली धुल भरी आंधियां, रोकी गई फ्लाइट्स

दिल्ली एनसीआर में चली धुल भरी आंधियां, रोकी गई फ्लाइट्स

नई दिल्ली, दिल्ली व एनसीआर, हरियाणा में मौसम बिगड़ने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली व एनसीआर, हरियाणा के सटे इलाकों में धूल भरी आंधी चल रही है. बताया जा रहा है कि हवा की रफ्तार 20 से 60 किमी/घंटे की रफ्तार की […]

Advertisement
दिल्ली एनसीआर
  • April 14, 2022 8:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली व एनसीआर, हरियाणा में मौसम बिगड़ने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली व एनसीआर, हरियाणा के सटे इलाकों में धूल भरी आंधी चल रही है. बताया जा रहा है कि हवा की रफ्तार 20 से 60 किमी/घंटे की रफ्तार की हो सकती है. इस अलर्ट के मद्देनजर इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को रोक दिया गया है.

इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अगले 2 घंटों में उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कुछ इलाकों और आस-पास के क्षेत्रों जैसे करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, पानीपत, झज्जर, फारुखनगर, रेवाड़ी, नूंह (हरियाणा) नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर (यूपी) में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. साथ ही, इन इलाकों में बारिश होने की भी संभावनाएं हैं.

मानसून 2022 को लेकर बड़ी जानकारी

आम लोगों से लेकर किसानों तक के बारिश की ख़बरों और पूर्वानुमान का इंतज़ार रहता हैं. जहां मौसम विभाग द्वारा गुरुवार को जारी किये गए मौसम जानकारी के अनुसार दक्षिणी-पश्चिमी मानसून को लेकर पूरे देश में स्थितियां सामान्य ही बने रहने की संभावना है. इस साल गर्मी का प्रकोप मार्च के महीने से ही देखा गया था. इसे लेकर मौसम के बिगड़ने और मानसून पर इसका प्रभाव दिखने की भी संभावना जताई जा रही थी. लेकिन इसी बीच मौसम विभाग की ये जानकारी बड़ी ही राहत की खबर है.

प्रायद्वीपीय भारत में होगी अधिक बारिश

मौसम विभाग द्वारा जारी किये गए अपडेट की माने तो प्रायद्वीपीय भारत में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. भारत के प्रायद्वीपीय भाग समेत उत्तरी भाग, मध्य भारत, हिमालय की तलहटी और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भी बारिश सामान्य से अधिक रहेगी. मौसम विभाग के विशेषज्ञों की माने इस साल मानसून की बारिश पर ला नीना का भी असर देखने को मिलने वाला है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement