• होम
  • देश-प्रदेश
  • Haryana Crime News: चोरों का बेख़ौफ़ आतंक, 14 लाख के गहने व पैसे लेकर फरार

Haryana Crime News: चोरों का बेख़ौफ़ आतंक, 14 लाख के गहने व पैसे लेकर फरार

हरियाणा: भिवानी में चोरों ने रविवार देर रात खूब आतंक मचाया। चोर दो घरों से करीब 14 लाख की ज्वेलरी और कैश लेकर भाग गए। इन दो घरों के अलावा चोर तीन अन्य घरों में भी घुसे, लेकिन इन घरों में सामान चोरी हुआ है या नहीं अभी साफ़ नहीं हुआ है। एक घर में […]

rupees
  • May 9, 2022 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

हरियाणा: भिवानी में चोरों ने रविवार देर रात खूब आतंक मचाया। चोर दो घरों से करीब 14 लाख की ज्वेलरी और कैश लेकर भाग गए। इन दो घरों के अलावा चोर तीन अन्य घरों में भी घुसे, लेकिन इन घरों में सामान चोरी हुआ है या नहीं अभी साफ़ नहीं हुआ है। एक घर में चोरों ने महिला पर हमला कर उसकी कानों की बालियां झपट ली। तो एक दूसरे घर में चोरों ने युवक पर पिस्तौल तानी।

मामला रविवार देर रात का है। भिवानी के टिटानी गांव में चोर एक-एक करके पांच घरों में घुसे। जिनमें से दो घरों में परिवार के सदस्य छत पर सोए हुए थे। इन दोनों घरों से चोर करीब 14 लाख की कैश व गहने लेकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक, फौजी विजय के घर से चोर एक लाख का कैश और करीब नौ लाख के गहने चोरी कर ले गए। वहीं बिजली निगम के SA के घर से चोर तकरीबन चार लाख के गहने व पैसे पर हाथ साफ कर गए।

चोरी की घटना का पता पुलिस को सुबह लगा। जिसके बाद FSL टीम को बुलाया गया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर तफ्दीश शुरू कर दी है। मामले में SHO श्रीभगवान यादव ने बताया कि शिकायतों के आधार पर जांच की जा रही है।

य़ह भी पढ़े:

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा