हरियाणा: कांग्रेस अभी चुनाव जीती नहीं कि शुरू हो गई आपसी जंग, इस नेता ने साफ कहा- CM तो मैं ही बनूंगा

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इस बीच राज्य के विपक्षी दल कांग्रेस में सीएम का चेहरा बनने के लिए रस्सा-कशी शुरू हो गई है. इस दौरान कांग्रेस की दिग्गज नेता और लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं.

दीपक बाबरिया ने दिया ये बयान

बता दें कि कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने पिछले दिनों बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि किसी भी सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं मिलेगी. उनके इस बयान पर राज्य में काफी हंगामा खड़ा हुआ था. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई भी सांसद सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं, बस उसे नवनिर्वाचित विधायकों का समर्थन प्राप्त हो.

ये नेता हो सकते हैं सीएम चेहरा

हरियाणा कांग्रेस की ओर से तीन नेताओं को नाम सीएम चेहरे की रेस में सबसे आगे चल रहा है. इनके नाम हैं- भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला है. इनमें भी हुड्डा परिवार (भूपेंद्र-दीपेंद्र) और कुमारी शैलजा के बीच टकराव देखने को मिल रहा है. दोनों गुटों के नेता अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ बयान देते हुए पाए जाते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों की आपसी लड़ाई बढ़ी तो रणदीप सुरजेवाला की लॉटरी लग सकती है. मालूम हो कि रणदीप की गिनती राहुल गांधी के करीबी नेताओं में होती है.

यह भी पढ़ें-

हरियाणा में नहीं बनी AAP-कांग्रेस में बात, आम आदमी ने जारी की पहली लिस्ट

Tags

Bhupendra HoodacongressHaryana Electionsinkhabarkumari shailjaRandeep Singh Surjewala
विज्ञापन