Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने दिया इस्तीफा, अब नए कैबिनेट का होगा गठन

हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने दिया इस्तीफा, अब नए कैबिनेट का होगा गठन

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूट गया है. इसको लेकर बस ऐलान बाकी है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया है. अब नई कैबिनेट का गठन किया जाएगा. बताया जा रहा है […]

Advertisement
(Haryana CM Manohar Lal Khattar)
  • March 12, 2024 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूट गया है. इसको लेकर बस ऐलान बाकी है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया है. अब नई कैबिनेट का गठन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि जजपा चुनाव में 1 से 2 लोकसभा सीटों की मांग कर रही थी, लेकिन बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व और राज्य संगठन सभी 10 लोकसभा सीटों पर खुद ही चुनाव लड़ने के पक्ष में है. जानकारी के मुताबिक गठबंधन में टूट की यही वजह है.

कल नड्डा से मिले दुष्यंत

मालूम हो कि कल (सोमवार) शाम जजपा के राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंच चौटाला ने दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. हालांकि, इसके तुरंत बाद हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रियों और विधायकों की बैठक बुला ली.

जजपा ने भी बुलाई मीटिंग

उधर, जननायक जनता पार्टी ने भी अचानक पार्टी नेताओं और विधायकों की बैठक बुला ली है. बताया जा रहा है कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के साथ मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे. गौरतलब है कि हरियाणा में बीजेपी के आक्रमक रूख को देखे हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है. कल नड्डा से मुलाकात के बाद अब उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने का वक्त मांगा है.

Advertisement